पौड़ी: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के लगातार प्रयासों से जिले के कंडोलिया में एक भव्य पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इस पार्क में सभी आयु वर्ग के लोग आंनद उठा सकेंगे. इस पार्क में युवाओं के लिए ओपन स्केटिंग कोर्ट भी बनाया गया है. जिसका सफल ट्रायल होने के बाद युवाओं के लिए खोल दिया जाएगा. इस पार्क के निर्माण से क्षेत्र में खेलकूद में रुचि रखने वाले युवाओं को काफी फायदा मिलेगा.
जिले को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए कंडोलिया के समीप एक भव्य पार्क बनकर तैयार होने वाला है. यह पार्क अपने अंतिम स्वरूप में है और जल्द ही इसका विधिवत उद्घाटन होगा. युवाओं के लिए जिलाधिकारी की तरफ से ओपन स्केटिंग कोर्ट भी यहां पर बनाया गया है. जिसका एक ट्रायल भी किया गया, सफल ट्रायल के बाद अब इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को काफी फायदा फायदा मिलेगा. साथ ही अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें : महिला चिकित्सालय में अवकाश पर डॉक्टर, मरीज परेशान
जानकारी के अनुसार जल्द ही इस पार्क का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. जिसके बाद सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यह पार्क खोल दिया जाएगा.