श्रीनगर: हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि ने यूजी के लिए बीए और बीएससी प्रथम वर्ष के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ-साथ अब विवि का ध्यान पीजी के लिए प्रवेश पर आ गया है. 24 अक्टूबर तक विवि ने पीजी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि रखी हुई है. विवि के रजिस्ट्रार का कहना है कि अगर विवि के यूजी के रिजल्ट खुलने में थोड़ा बहुत देरी होती भी है, तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ाया जा सकता है.
इस बार केंद्रीय गढ़वाल विवि ने मेरिट बेस को पीजी के एडमिशन के किये फॉर्मेट के तौर पर लागू किया है. इससे पूर्व छात्रों को प्रवेश परीक्षा देकर ही पीजी में एडमिशन मिलता था, लेकिन कोरोना काल के चलते कई विषयों में छात्र अभी भी परीक्षाएं दे रहे हैं. साथ में विवि इन परीक्षाओं के रिजल्ट को जल्द घोषित करने के जा रहा है. इस साल पीजी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद कॉमन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट के आधार पर ही एडमिशन दिए जाएंगे लेकिन विवि के पौड़ी टिहरी परिसर को सेकंड, थर्ड ऑप्शन में रखा जाएगा. छात्रों को क्रम वार तीनों ऑप्शन को अपनी सहूलियत के अनुसार भरने होंगे.
पढ़ें- चमोली की इस लड़की का वीडियो वायरल, खोली PWD अधिकारियों की पोल
विवि के कुलसचिव एसएन पंवार ने बताया कि छात्र अपनी चॉइस के मुताबिक तीनों परिसरों को एडमिशन के लिए भर सकता है. छात्र को मेरिट के हिसाब से ही श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी परिसर में एडमिशन दिया जाएगा.