ETV Bharat / state

अब गढ़वाल विवि में एफिलेशन भी होगा ऑनलाइन, ये होगी प्रक्रिया - हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि

गढ़वाल विवि में एफिलेशन के मामलों में गड़बड़ियां पाई गई थी. विवि के एक उच्च अधिकारी पर सीटो में वृद्धि मामले में सीबीआई जांच से लेकर निष्कासन तक हुआ था. जिसे लेकर अब विवि एफिलेशन के संबंध में पूरी तरह से पारदर्शिता लाने के लिए एफिलेशन को ऑनलाइन करने जा रहा है.

srinagar
अब गढ़वाल विवि में एफिलेशन भी होगा ऑनलाइन
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:32 PM IST

श्रीनगर: हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि अब ऑनलाइन एफिलेशन कराएगा.अब विवि से सबद्ध या एफिलेशन लेने वाले कॉलेज को ऑनलाइन प्रकिया से गुजरना होगा. अगर सब ठीक रहा तो आने वाले दस से बारह दिन में ऑनलाइन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. वर्तमान समय में गढ़वाल विवि से लगभग 150 से अधिक कॉलेज एफिलेटेड हैं.

पढ़ें- देहरादून-दिल्ली मार्ग पर बढ़ायी गयी वॉल्वो बसों की संख्या, तीन AGM के तबादले

दरअसल, गढ़वाल विवि में एफिलेशन के मामलों में गड़बड़ियां पाई गई थी. विवि के एक उच्च अधिकारी पर सीटों में वृद्धि मामले में सीबीआई जांच से लेकर निष्कासन तक हुआ था. जिसे लेकर अब विवि एफिलेशन के संबंध में पूरी तरह से पारदर्शिता लाने के लिए एफिलेशन को ऑनलाइन कर रहा है. जिसमें एफिलेसन लेने वाले कॉलेज को अपने सारे डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन जमा करने होंगे. फोटो से लेकर वीडियो भी ऑनलाइन ही अपलोड होंगे.


विवि के कुलसचिव योगेद्र खंडूड़ी ने बताया कि 10 दिनों के भीतर ये कार्य शुरू हो जाएगा, इससे एफिलेशन में पारदर्शिता आएगी. साथ में जटिल प्रकिया भी आसान होगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही एफिलेशन कमेटी सम्बधित कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण करेगी.

श्रीनगर: हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि अब ऑनलाइन एफिलेशन कराएगा.अब विवि से सबद्ध या एफिलेशन लेने वाले कॉलेज को ऑनलाइन प्रकिया से गुजरना होगा. अगर सब ठीक रहा तो आने वाले दस से बारह दिन में ऑनलाइन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. वर्तमान समय में गढ़वाल विवि से लगभग 150 से अधिक कॉलेज एफिलेटेड हैं.

पढ़ें- देहरादून-दिल्ली मार्ग पर बढ़ायी गयी वॉल्वो बसों की संख्या, तीन AGM के तबादले

दरअसल, गढ़वाल विवि में एफिलेशन के मामलों में गड़बड़ियां पाई गई थी. विवि के एक उच्च अधिकारी पर सीटों में वृद्धि मामले में सीबीआई जांच से लेकर निष्कासन तक हुआ था. जिसे लेकर अब विवि एफिलेशन के संबंध में पूरी तरह से पारदर्शिता लाने के लिए एफिलेशन को ऑनलाइन कर रहा है. जिसमें एफिलेसन लेने वाले कॉलेज को अपने सारे डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन जमा करने होंगे. फोटो से लेकर वीडियो भी ऑनलाइन ही अपलोड होंगे.


विवि के कुलसचिव योगेद्र खंडूड़ी ने बताया कि 10 दिनों के भीतर ये कार्य शुरू हो जाएगा, इससे एफिलेशन में पारदर्शिता आएगी. साथ में जटिल प्रकिया भी आसान होगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही एफिलेशन कमेटी सम्बधित कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.