कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा के बीच बीती रात टाटामोटर्स के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई, जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज बेस हॉस्पिटल में चल रहा है.
वहीं मृतक की पहचान मुकेश (19) निवासी सिलबेडी रिखणीखाल के रूप में हुई है, जबकि दुर्घटना में घायल दूसरा युवक दीपक(18) निवासी बीरोंखाल का बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की सहायता से घायल युवक को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट करने के बाद परिजनों को सौंपा.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन, प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप
बेस चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस दिनेश कुमार ने बताया कि देर रात को कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर टाटा मोटर्स के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का उपचार बेस चिकित्सालय कोटद्वार में चल रहा है.