कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज सुखरौ बीट के कक्ष संख्या एक में हाथी ने घास लेने गई महिलाओं पर हमला कर दिया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई. घायल महिला को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
अस्पताल प्रबंधन ने घटना के बारे में बताया कि शुक्रवार सुबह शिवपुर निवासी कुंती देवी (55) व दमयंती देवी साथी महिलाओं के साथ कोटद्वार रेंज के सुखरौ बीट के कक्ष संख्या एक के जंगल में घास लेने गई थी. इसी दौरान दोपहर के समय एक हाथी ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. एक महिला ने घर आकर घटना के बारे में घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दी.
पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट में आज होगा नाइट कर्फ्यू पर निर्णय, CM ने कही ये बात
जिसके बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर महिलाओं को चारपाई के सहारे डिग्री कॉलेज रोड पहुंचाया. जहां से कुंती देवी को कार और दमयंती देवी को 108 की सहायता से राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने कुंती देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दमयंती देवी का उपचार बेस हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
पढ़ें- सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार
वहीं, लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के रेंजर ने प्रदीप उनियाल ने बताया कि हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है. उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. लगातार स्थानीय लोगों से जंगल के अंदर न जाने की अपील की जा रही है.