श्रीनगर: संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में एक व्यक्ति की आकस्मिक मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जांच की मांग की है. इस सम्बंध में हिमालय बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर रतूड़ी ने अस्पताल के एमएस को पत्र लिखा है. बता दें, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है.
दरअसल, मरीज पीलिया की बीमारी से ग्रस्त था, जिसको परिजनों ने 20 अप्रैल को संयुक्त अस्पताल में भर्ती करवाया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने अगले ही दिन उसको ठीक बता कर घर वापस भेज दिया था, लेकिन अचानक मरीज की तबीयत खराब हो गयी और मरीज को फिर से अस्पताल लाया गया, जिसके बाद मरीज की 23 अप्रेल यानी आज मौत हो गयी.
पढ़े- केदारनाथ धाम तक ग्लेशियर काट बनाया रास्ता, बर्फ में आवाजाही शुरू
वहीं, इस पूरे मामले में डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के परिजन ही मरीज को घर लेकर गए थे. डॉक्टरों ने बताया की मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते मरीज कि हालत बिगड़ने लगी, जिस कारण वे मरीज को बचा नहीं सके. वहीं, अस्पताल के एमएस डॉ. एसएस चौहान का कहना है की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी.