ETV Bharat / state

दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत - एक व्यक्ति की मौत

कोटद्वार में दो भाई शादाब (46) और इदरीश (63) के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. जहां पर दोनों ने एक-दूसरे पर हथियारों से हमला कर दिया.

kotdwar news
खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 11:05 PM IST

कोटद्वारः कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन एक भाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे का इलाज जारी है.

दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष.

जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार मस्जिद के सामने दो भाई शादाब (46) और इदरीश (63) के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि दोनों ने एक-दूसरे पर डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया. जिसमें इदरीश ने शादाब के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर दिया, जिससे शादाब गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वारः पार्षद के बेटे की स्कूटी सीज, कोतवाली में किया जमकर हंगामा

वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों भाइयों को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने शादाब की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसकी रास्ते में मौत हो गई. जबकि, इदरीश का इलाज जारी है. वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर इदरीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

कोटद्वारः कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन एक भाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे का इलाज जारी है.

दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष.

जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार मस्जिद के सामने दो भाई शादाब (46) और इदरीश (63) के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि दोनों ने एक-दूसरे पर डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया. जिसमें इदरीश ने शादाब के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर दिया, जिससे शादाब गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वारः पार्षद के बेटे की स्कूटी सीज, कोतवाली में किया जमकर हंगामा

वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों भाइयों को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने शादाब की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसकी रास्ते में मौत हो गई. जबकि, इदरीश का इलाज जारी है. वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर इदरीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.