श्रीनगरः कीर्तिनगर के पेनुला बैंड के पास एक कार पुश्ते से जा टकराई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबिक, एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं, गढ़वाल विवि के प्रोफेसर के घर में चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. आरोपी एक मजदूर है. जो प्रोफेसर की बगल वाली गली में पेंटर का काम करता था. वहीं, रेकी कर घर पर धावा बोला था. जहां से ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी के पास से करीब 5 लाख की कीमत की ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है.
कीर्तिनगर में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार अनियंत्रित होकर पेनुला बैंड के पास पुश्ते से जा टकराई. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम दीपक रावत बताया जा रहा है. जो रन कंडियाल कीर्तिनगर का रहने वाला था. जबकि, एक अन्य वक्ति घायल बताया जा रहा है. कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. घटना की जांच भी की जा रही है कि किस वजह से हादसा हुआ?
मजदूर निकला चोरः एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर बबिता पाटनी ने श्रीनगर कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने अपने घर से गहने चोरी होने की रिपोर्ट कराई थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को गहनों के साथ एनआईटी श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः Haridwar Molestation: युवती को छेड़ने पर बवाल, आरोपी को पीटकर स्कूटी छीनी, 100 लोगों पर मुकदमा
श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि आरोपी युवक गढ़वाल विवि के प्रोफेसरों के आवासों में पेंटर का काम करता था. जब मजदूर को पता चला कि छुट्टियां होने की वजह से प्रोफेसर और उनका परिवार देहरादून गया है तो उसने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब प्रोफेसर घर पहुंची तो गहने गायब मिले. जिसके बाद प्रोफेसर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो इससे पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. गौर हो कि बीते साल अक्टूबर महीने में भी गढ़वाल विश्वविद्यालय के एक अन्य प्रोफेसर के घर से 80 हजार रुपए का सामान चोरी हुआ था. जिसके पीछे भी इसी मजदूर का हाथ था. अब श्रीनगर पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. वहीं, आरोपी मजदूर के पास से पुलिस ने पांच लाख रुपए के गहने बरामद किए हैं.