ETV Bharat / state

पौड़ी: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे कार्मिकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल - car accident in pauri

पौड़ी में चुनाव डयूटी से अपने घरों को लौट रहे कार्मिकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक कार्मिक की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. कार सवार सभी लोग देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

car accident in pauri
पौड़ी में कार हादसा
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 11:36 AM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में आज सुबह चुनाव डयूटी से लौट रहे चुनाव कर्मिकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. वाहन निजी बताया जा रहा है, जिसमें चार लोग सवार थे. हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

एसडीएम सदर आकाश जोशी ने बताया कि पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर आज सुबह एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि इन चारों लोगों की चुनाव ड्यूटी नैनीडांडा ब्लॉक के अलग-अलग क्षेत्रों में लगी थी. चुनाव का सामान जमा करने के बाद ये सभी लोग देहरादून अपने घरों को लौट रहे थे. तभी पौड़ी-देवप्रयाग हाइवे पर भटकोट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.

पढ़ें- हल्द्वानी: गौलापार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चार दोस्तों की मौत, एक घायल

राजस्व उपनिरीक्षक दीपक देवरानी ने बताया कि दुर्घटना में रणवीर सिंह नेगी (50) पुत्र त्रिलोक सिंह (निवासी- भानियावाला, देहरादून) की मौत हो गई है. जय सिंह 54 पुत्र रणजीत सिंह (निवासी- सुमन विहार, ऋषिकेश), सुरेंद्र सिंह रावत (54) पुत्र भोला सिंह (निवासी- हाथीबड़कला, देहरादून) और नरेंद्र गुसाई (45) पुत्र आनंद सिंह (निवासी- विकास नगर देहरादून) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में आज सुबह चुनाव डयूटी से लौट रहे चुनाव कर्मिकों की कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. वाहन निजी बताया जा रहा है, जिसमें चार लोग सवार थे. हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

एसडीएम सदर आकाश जोशी ने बताया कि पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर आज सुबह एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि इन चारों लोगों की चुनाव ड्यूटी नैनीडांडा ब्लॉक के अलग-अलग क्षेत्रों में लगी थी. चुनाव का सामान जमा करने के बाद ये सभी लोग देहरादून अपने घरों को लौट रहे थे. तभी पौड़ी-देवप्रयाग हाइवे पर भटकोट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.

पढ़ें- हल्द्वानी: गौलापार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चार दोस्तों की मौत, एक घायल

राजस्व उपनिरीक्षक दीपक देवरानी ने बताया कि दुर्घटना में रणवीर सिंह नेगी (50) पुत्र त्रिलोक सिंह (निवासी- भानियावाला, देहरादून) की मौत हो गई है. जय सिंह 54 पुत्र रणजीत सिंह (निवासी- सुमन विहार, ऋषिकेश), सुरेंद्र सिंह रावत (54) पुत्र भोला सिंह (निवासी- हाथीबड़कला, देहरादून) और नरेंद्र गुसाई (45) पुत्र आनंद सिंह (निवासी- विकास नगर देहरादून) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.