पौड़ी: ब्लॉक के न्याय पंचायत कंडारा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर (Multipurpose Camp in Pauri) में अधिकारी नदारद रहे. जिसको लेकर शिविर का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया. लोगों को अधिकतर समस्याओं को लेकर बैरंग ही लौटना पड़ा. जिस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई है.
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) की अध्यक्षता में न्याय पंचायत कमेड़ा में बहुउद्देशीय शिविर प्रस्तावित किया गया था. ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर सभी विभागों से शिविर में प्रतिभाग करने को कहा गया था. लेकिन इस शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत, सहकारिता समाज कल्याण विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया.
पढ़ें-Chardham: पंजीकरण और यात्रियों की सीमित संख्या से होटल व्यवसायियों में रोष, जाम किया गंगोत्री हाईवे
जबकि इस बहुउद्देशीय शिविर में कई विभागों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया. जिस पर लोगों को योजनाओं का लाभ और उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया. वहीं विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि पूर्व में शिविर की जानकारी सभी विभागों तक पहुंचा दी गई थी. बावजूद इसके अधिकतर विभागों ने शिविर से कन्नी काट ली.
उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की समस्याओं के समाधान व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया. लेकिन सरकारी सिस्टम की उदासीनता के चलते शिविरों में लोगों को अधिक लाभ नहीं मिल पा रहा है. पोरी ने कहा कि नदारद विभागों की शिकायत शासन तक की जाएगी.