पौड़ी: प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में रैली निकालकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में पहले ही रोजगार के लिए सरकारी भर्तियां नहीं की जा रहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली से प्रदेश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है.
एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी अनुशेष शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में नकल करवाने के पीछे सरकार की मिलीभगत है. जिससे प्रदेश का युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. छात्र-छात्राओं के हितों में एनएसयूआई हमेशा आगे रही है और जब तक छात्र-छात्राओं को न्याय नहीं मिल जाता तब तक लड़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: आबकारी विभाग में बंपर तबादले, ज्वॉइंट कमिश्नर से डीईओ तक बदले गए
एनएसयूआई का कहना है कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के जरिए प्रदेश के युवाओं को सुनहरा मौका मिला था, लेकिन धांधली के चलते उनका भविष्य अधर में लट गया है. सरकार परीक्षा को निरस्त कर दोबारा नकल विहीन परीक्षा कराए.