ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जाना NIT उत्तराखंड का हाल, डायरेक्टर अवस्थी ने की मुलाकात

श्रीनगर में एनआईटी उत्तराखंड की अस्थायी बिल्डिंग निर्माण का 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. अस्थायी परिसर में हाईटेक हॉस्टलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह जानकारी एनआईटी डायरेक्टर प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को दी.

NIT Director Lalit Mohan met Dharmendra Pradhan
धर्मेंद्र प्रधान से एनआईटी निदेशक की मुलाकात
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 6:43 PM IST

श्रीनगरः राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी एनआईटी उत्तराखंड (NIT Uttarakhand) के डायरेक्टर डॉ ललित मोहन अवस्थी ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईटी उत्तराखंड के स्थायी परिसर के निर्माण के बारे में जानकारी ली. साथ ही अन्य मुद्दों पर बातचीत की.

एनआईटी उत्तराखंड के डायरेक्टर प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि श्रीनगर में रेशम विभाग की भूमि पर एनआईटी का अस्थायी परिसर निर्माण का कार्य बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है. 60 प्रतिशत से ज्यादा का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही बन रही नई बिल्डिंग में एनआईटी के छात्र शिफ्ट हो जाएंगे. छात्रों के लिए इस अस्थायी परिसर में हाईटेक हॉस्टलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः NIT उत्तराखंड की गोल्ड मेडलिस्ट अमिता गिरि का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट में चयन

उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला भी उच्च गुणवत्ता की बनाई जा रही है. जिसमें बीटेक से लेकर पीएचडी स्कॉलर भी बेहतर तरीके से अपने प्रैक्टिकल कर पाएंगे. वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नए शिक्षा सत्र के बारे में भी जानकारियां मांगी. जिस पर अवस्थी ने बताया कि नया सत्र शुरू हो गया है. इस बार ऑफलाइन मोड पर सत्र को शुरू किया है. छात्र भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

बता दें कि पौड़ी के सुमाड़ी में एनआईटी उत्तराखंड का स्थायी कैंपस बनाया जा रहा है. जिसका काम भी शुरू हो चुका है. निर्माण संबंधी ड्रॉइंग और मास्टर प्लान एनआईटी को मिल चुका है. पहले चरण में 60 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य होना है. यह कैंपस 1260 छात्र-छात्राओं और फैकल्टी के लिए तैयार किया जाएगा. इसके लिए एनबीसीसी के साथ करार किया जा चुका है. एनबीसीसी ही स्थायी कैंपस के लिए निर्माण एजेंसी होगी.

श्रीनगरः राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी एनआईटी उत्तराखंड (NIT Uttarakhand) के डायरेक्टर डॉ ललित मोहन अवस्थी ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईटी उत्तराखंड के स्थायी परिसर के निर्माण के बारे में जानकारी ली. साथ ही अन्य मुद्दों पर बातचीत की.

एनआईटी उत्तराखंड के डायरेक्टर प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि श्रीनगर में रेशम विभाग की भूमि पर एनआईटी का अस्थायी परिसर निर्माण का कार्य बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है. 60 प्रतिशत से ज्यादा का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही बन रही नई बिल्डिंग में एनआईटी के छात्र शिफ्ट हो जाएंगे. छात्रों के लिए इस अस्थायी परिसर में हाईटेक हॉस्टलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः NIT उत्तराखंड की गोल्ड मेडलिस्ट अमिता गिरि का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट में चयन

उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला भी उच्च गुणवत्ता की बनाई जा रही है. जिसमें बीटेक से लेकर पीएचडी स्कॉलर भी बेहतर तरीके से अपने प्रैक्टिकल कर पाएंगे. वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नए शिक्षा सत्र के बारे में भी जानकारियां मांगी. जिस पर अवस्थी ने बताया कि नया सत्र शुरू हो गया है. इस बार ऑफलाइन मोड पर सत्र को शुरू किया है. छात्र भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

बता दें कि पौड़ी के सुमाड़ी में एनआईटी उत्तराखंड का स्थायी कैंपस बनाया जा रहा है. जिसका काम भी शुरू हो चुका है. निर्माण संबंधी ड्रॉइंग और मास्टर प्लान एनआईटी को मिल चुका है. पहले चरण में 60 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य होना है. यह कैंपस 1260 छात्र-छात्राओं और फैकल्टी के लिए तैयार किया जाएगा. इसके लिए एनबीसीसी के साथ करार किया जा चुका है. एनबीसीसी ही स्थायी कैंपस के लिए निर्माण एजेंसी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.