श्रीनगर: प्रदेश के एक मात्र एनआईटी के अस्थायी परिसर का कार्य आखिरकार शुरू हो गया है. स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्य स्थल पर पहुंचकर कार्यदायी संस्था को कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके साथ उन्होंने बताया कि जल्द चार सालों के भीतर एनआईटी उत्तराखंड का स्थायी परिसर बन कर तैयार हो जाएगा.
एनआईटी पहुंचे राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एनआईटी के कुलसचिव डॉ. काला सहित एनआईटी के स्टॉप की बैठक ली. उन्होंने एनआईटी के अस्थायी परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि एक हजार करोड़ की लागत से सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी परिसर का निर्माण किया जाना है. जहां बिजली, पानी और सड़क की सुविधाएं राज्य सरकार वहन करेगी. इसके साथ सुमाड़ी में दो हेलीपैड भी बनाए जायेंगे.
पढ़ेंः AAP सेल्फी विद स्कूल अभियान की सफलता से उत्साहित, 2 दिनों के लिए बढ़ाया अभियान
उन्होंने बताया कि अस्थायी परिसर के निर्माण की पहली किश्त के रूप में 36 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. एनआईटी के रेशम विभाग में बनाए जा रहे अस्थायी परिसर के निर्माण के लिए मिल गए हैं. जबकि अस्थायी परिसर का निर्माण 78 करोड़ में होने हैं. बाकी बची धन राशि भी एनआईटी को दे दी जाएगी.