श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईटी) में हॉस्टल न बनने से साल 2020-21 सत्र के कुछ क्लासेस अब भी जयपुर में ही संचालित होंगी. एनआईटी प्रबंधन का मानना है कि अगर दिसंबर तक छात्रों के लिए हॉस्टल बन जाते हैं तो दिसंबर में क्लासेस को श्रीनगर शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन इस साल थर्ड ईयर, फोर्थ ईयर की क्लासेस जयपुर ही संचालित होंगी.
बता दें, कुछ सालों से एनआईटी उत्तराखंड की कक्षाएं जयपुर में संचालित हो रही हैं. दरअसल, हॉस्टल न बनने के चलते प्रबंधन ने इस साल भी थर्ड और फोर्थ ईयर की क्लास जयपुर से ही संचालित करने का फैसला लिया है. बता दें, जयपुर में 625 छात्र पढ़ते हैं, जिसमें से 216 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है और करीब 409 छात्र अब भी जयपुर से अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे. वहीं, श्रीनगर में फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर, एमटेक-1 और पीएचडी की क्लासेस श्रीनगर में चलेंगी.
पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन की मार से उबरेगा MSME सेक्टर? जानिए एक्सपर्ट की राय
एनआईटी निदेशक एमएस सोनी ने बताया कि अगर दिसंबर तक छात्रावास का निर्माण हो जाता है, तो दिसंबर से क्लासेस श्रीनगर से संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों के लिए जल्द पैसे रिलीज होने वाले हैं और निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होंगे.