श्रीनगरः ओमीक्रोन वेरिएंट के मद्देनजर अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी रात्रि के समय आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. पौड़ी प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी कर सामाजिक दूरी के साथ-साथ रात्रि आवागमन पर पूर्णतया रोक लगा दी है.
पौड़ी प्रशासन के मुताबिक, नई गाइडलाइन में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश भी सख्ती से दिए गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन की नई गाइडलाइन के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी फुल है...पुलिस ने लगाया बोर्ड, अब कहां मनाएं नया साल, पर्यटकों ने पूछा सवाल
वहीं, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के मुताबिक, जिले में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी है. इसके चलते स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है.