ETV Bharat / state

NHM कर्मियों के कार्य बहिष्कार से लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवाएं, कोरोना वॉरियर्स सम्मान लौटाया

हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों (nhm workers work boycott) का पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार आठवें दिन भी जारी है. इससे स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ाने लगी हैं. पौड़ी में तो एनएचएम कर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्रों को भी लौटाना शुरू कर दिया है. उधर, हल्द्वानी में यशपाल आर्य ने सरकार बनने पर उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया है.

NHM employees returned Corona Warriors honor
एनएचएम कर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान लौटाया
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 6:14 PM IST

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर/हल्द्वानीः उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. रुद्रप्रयाग, हल्द्वानी और पौड़ी में दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार (nhm workers work boycott) आठवें दिन भी जारी रहा. एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं. उधर, पौड़ी में आक्रोशित कर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान भी वापस लौटा दिया है.

रुद्रप्रयाग में कार्य बहिष्कार से लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवाएंः बीती सात दिसंबर से दो सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन कार्य बहिष्कार पर है. मंगलवार को भी एनएचएम कर्मियों ने हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ (nhm workers demand pay scale according to haryana) देने एवं आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया समाप्त करने की मांग (nhm employees demands to ban outsource recruitment) को लेकर धरना दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की.

पौड़ी में एनएचएम कर्मियों ने लौटाया कोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्र.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कार्य बहिष्कार में उतरे NHM कर्मी, हरियाणा की तर्ज पर वेतन दिए जाने की मांग

एनएचएम कर्मियों का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन संचालित किया जा रहा है. अभी तक एनएचएम कर्मी निस्वार्थ भाव के साथ अपनी सेवाओं को दे रहे थे. साथ ही कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए हुए थे. बावजूद इसके सरकार कर्मचारियों के हितों की लगातार अनदेखी कर रही है, जिससे कर्मियों में अब सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है.

CMO ने भी माना लड़खड़ाई व्यवस्थाएंः कर्मियों की हड़ताल के चलते बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैंपलिंग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम समेत सभी हेल्थ वैलनेस सेंटर और इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिंदेश शुक्ला ने कहा कि एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण कर्मियों से संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं. ऐसे में व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई हैं.

यशपाल आर्य ने स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया.

ये भी पढ़ेंः नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों का आंदोलन तेज, विधायक खजान दास से की मुलाकात

पौड़ी में एनएचएम कर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान लौटायाः पौड़ी में सीएमओ कार्यालय के बाहर अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों (national health mission contract workers) ने अब अपने प्रदर्शन को तेज कर दिया है. इतना ही नहीं एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार की ओर से दिए गए कोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्रों को भी लौटाना शुरू (NHM employees returned Corona Warriors honor) कर दिया है. उनका कहना है कि उनकी मांगों पर कोई अमल न होना, बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

हल्द्वानी में यशपाल आर्य ने स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ायाः एनएचएम कर्मचारी बुद्ध पार्क में कई दिनों से हड़ताल पर (NHM employees in Haldwani) बैठे हुए हैं. आज भी एनएचएम कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी है. जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमराने लगी हैं. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, एनएचएम कर्मचारियों का धरना स्थल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पहुंचकर हौसला (Yashpal Arya encouraged health workers in haldwani) बढ़ाया. साथ ही आश्वासन दिया कि उनकी सरकार बनने पर प्रमुखता के आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मांगें पूरी कर ली जाएंगी.

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर/हल्द्वानीः उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. रुद्रप्रयाग, हल्द्वानी और पौड़ी में दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार (nhm workers work boycott) आठवें दिन भी जारी रहा. एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं. उधर, पौड़ी में आक्रोशित कर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान भी वापस लौटा दिया है.

रुद्रप्रयाग में कार्य बहिष्कार से लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवाएंः बीती सात दिसंबर से दो सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन कार्य बहिष्कार पर है. मंगलवार को भी एनएचएम कर्मियों ने हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ (nhm workers demand pay scale according to haryana) देने एवं आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया समाप्त करने की मांग (nhm employees demands to ban outsource recruitment) को लेकर धरना दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की.

पौड़ी में एनएचएम कर्मियों ने लौटाया कोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्र.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कार्य बहिष्कार में उतरे NHM कर्मी, हरियाणा की तर्ज पर वेतन दिए जाने की मांग

एनएचएम कर्मियों का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन संचालित किया जा रहा है. अभी तक एनएचएम कर्मी निस्वार्थ भाव के साथ अपनी सेवाओं को दे रहे थे. साथ ही कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए हुए थे. बावजूद इसके सरकार कर्मचारियों के हितों की लगातार अनदेखी कर रही है, जिससे कर्मियों में अब सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है.

CMO ने भी माना लड़खड़ाई व्यवस्थाएंः कर्मियों की हड़ताल के चलते बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैंपलिंग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम समेत सभी हेल्थ वैलनेस सेंटर और इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिंदेश शुक्ला ने कहा कि एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण कर्मियों से संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं. ऐसे में व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई हैं.

यशपाल आर्य ने स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया.

ये भी पढ़ेंः नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों का आंदोलन तेज, विधायक खजान दास से की मुलाकात

पौड़ी में एनएचएम कर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान लौटायाः पौड़ी में सीएमओ कार्यालय के बाहर अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों (national health mission contract workers) ने अब अपने प्रदर्शन को तेज कर दिया है. इतना ही नहीं एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार की ओर से दिए गए कोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्रों को भी लौटाना शुरू (NHM employees returned Corona Warriors honor) कर दिया है. उनका कहना है कि उनकी मांगों पर कोई अमल न होना, बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

हल्द्वानी में यशपाल आर्य ने स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ायाः एनएचएम कर्मचारी बुद्ध पार्क में कई दिनों से हड़ताल पर (NHM employees in Haldwani) बैठे हुए हैं. आज भी एनएचएम कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी है. जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमराने लगी हैं. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, एनएचएम कर्मचारियों का धरना स्थल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पहुंचकर हौसला (Yashpal Arya encouraged health workers in haldwani) बढ़ाया. साथ ही आश्वासन दिया कि उनकी सरकार बनने पर प्रमुखता के आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मांगें पूरी कर ली जाएंगी.

Last Updated : Dec 14, 2021, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.