कोटद्वारः उत्तराखंड में भारी बारिश होने से लगातार सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं. सोमवार सुबह से जनपद पौड़ी के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है. मूसलाधार बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 119/534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के पास ऐंता गांव के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हो गया. इससे हाईवे पर भारी मलबा जमा हो गया. हाईवे पर भारी मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया और हाईवे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. करीब डेढ़ घंटे बाद मार्ग को सुचारू किया जा सका है.
सोमवार को शाम करीब 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-119 कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य ऐंता गांव के समीप भूस्खलन होने से हाईवे पर भारी मलबा आ गया. मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. घटना की सूचना राजस्व उप निरीक्षक दुगड्डा ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एनएच कर्मियों ने जेसीबी मशीन की मदद से करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत के बाद मार्ग को सुचारू करने में सफलता हासिल की. राष्ट्रीय राजमार्ग अभियन्ता अरविंद जोशी ने बताया भारी बारिश में राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार-दुगड्डा के बीच 13 किलोमीटर में सफर करना जोखिम भरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आसमानी आफत का अलर्ट, मौसम विभाग जारी की येलो और ऑरेंज चेतावनी
ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच बाधित: उधर टिहरी जिले के अंतर्गत ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे-58 पर अटाली के पास पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया. हाईवे खोलने के लिए मौके पर पहुंची जेसीबी से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण लगातार गिर रहे मलबे से मार्ग को खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल प्रशासन ने वाहनों को देवप्रयाग-गजा-खाड़ी, मलेथा-गाडोलिया-टिहरी, मुनिकीरेती-नरेंद्रनगर-टिहरी के लिए डायवर्ट कर दिया है.