पौड़ी: गढ़वाल मंडल में कमिश्नर रविनाथ रमन ने शुक्रवार को अपना क्रायभार संभाल लिया था. इसके साथ ही उन्होंने मंडल में पड़े अधूरे कार्यों पर गति लाने का विचार विमर्श किया था. वहीं शनिवार को कमिश्नर रविनाथ रमन ने गढ़वाल मुख्यालय पौड़ी में पहुंचकर लंबे समय से राजस्व वादों के निवारण न होने पर चिंता जताई.
यह भी पढ़ें: इलाज के दौरान युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा
उन्होंने कहा कि राजस्व वादों पर जल्द ही निवारण करने के लिए जोर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी पहाड़ी क्षेत्रों में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के रूप में वह कार्य कर चुके हैं. उन्हें लगता है कि जनपद में जो भी राजस्व से संबंधित वादे हैं, उनका जल्द से जल्द निवारण होना चाहिए.
राजस्व के वादे अलग-अलग दिक्कतों के चलते लंबित पड़े रहते हैं, जिसके निवारण न होने से काफी दिक्कतें भी होती हैं. साथ ही ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिए जाएंगे.