पौड़ी: लंबे समय से रुके पड़े निर्माणाधीन नए बस अड्डे के निर्माण कार्य की उम्मीदें फिर से जग गई हैं. बजट के अभाव के चलते बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था. अब जल्द ही नए बस अड्डे का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू होने जा रहा है.
इस बार नगर पालिका पौड़ी अपने पैसों से निर्माण कार्य शुरू करने जा रही है. पालिका की ओर से बताया गया कि करीब सात महीने के भीतर बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, डेढ़ साल के अंदर अन्य पार्किंग और पूरा प्रोजेक्ट बनकर तैयार होगा.
प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद लोगों को पूरी सुविधाएं मिल पायेंगी. पालिका की ओर से बताया गया कि बोर्ड बैठक में सभी सदस्यों की सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया है कि शहर के विकास कार्यों के लिए जब तक शासन से धनराशि स्वीकृत नहीं होती है तब तक नगरपालिका अपने फंड से सहयोग करेगी.
यह भी पढ़ें-नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेगी कांग्रेस : रिपुन बोरा
बता दें कि पौड़ी के निर्माणाधीन मुख्य बस अड्डे का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षो से बंद पड़ा हुआ है. जिससे कि अक्सर जाम की परेशानी सामने आती है. बस अड्डे का निर्माण कार्य करीब आठ करोड़ की लागत से पूरा होगा लेकिन अभी तक केवल 50 लाख की धनराशि ही अवमुक्त हो पाई है.
नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि बस अड्डे के निर्माण के लिए शासन से एक करोड़ 57 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है, लेकिन कुछ कारणों से वह अभी अवमुक्त नहीं हो पाई है. पालिका पौड़ी ने निर्णय लिया है कि इस पर काम करने वाली निर्माणदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को नगरपालिका पौड़ी की ओर से धनराशि दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-सरोगेसी नियमन विधेयक : भाजपा सहित विभिन्न दलों ने कई प्रावधानों पर जतायी असहमति
उन्होंने बताया कि नगर पालिका बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पौड़ी के विकास को देखते हुए नगर पालिका फंड से समान कार्य के लिए पैसा मुक्त किया जाएगा. शासन से धनराशि अवमुक्त होने तक पालिका अपने फंड से निर्माण कार्य के लिए धनराशि देगी. उन्होंने बताया कि पालिका पूर्व में भी 20 लाख की धनराशि निर्माण कार्य के लिए अपने फंड से दे चुकी है.