कोटद्वार: मेरठ-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार हेड पोस्ट ऑफिस के पास पेड़ गिरने के कारण बाधित हो गया है. वहीं, इस विशालकाय पेड़ के गिरने के कारण जिलाधिकारी का कैंप कार्यालय का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया है. कोटद्वार में शाम से ही आंधी और तूफान चल रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है.
बता दें कि मेरठ-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार हेड पोस्ट ऑफिस के पास पेड़ गिरने के कारण बाधित हो गया है. जिसके इस राजमार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं, इस पेड़ के गिरने के कारण कोटद्वार बदरीनाथ मार्ग स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में पुलिस-प्रशासन के इंतजामात 'फेल', अब ITBP ने संभाली कमान
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम वनकर्मियों की मदद से इस भारी भरकम पेड़ को काटकर मार्ग से हटाने के काम में जुटी है. आंधी और तूफान के कारण इस काम में कर्मचारियों को थोड़ी दिक्कत हो रही है. संभावना जताई जा रही है कि सुबह तक इस पेड़ को राजमार्ग से हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी.