ETV Bharat / state

नमन के सेना में अफसर बनने पर माता-पिता को नाज, बोले-मेहनत से मिला मुकाम

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 11:12 AM IST

टिहरी के कीर्तिनगर ब्लॉक के नमन बडोनी सेना में अफसर बन गए हैं. शनिवार को देहरादून आईएमए पीओपी में शामिल होकर उन्होंने लेफ्टिनेंट का तमगा हासिल कर लिया है. नमन के सेना में अफसर बनने से पूरे गांव में खुशी की लहर है.

naman badoni
नमन बडोनी

श्रीनगरः टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के कणोली गांव निवासी नमन बडोनी ने सेना में अफसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. नमन के अफसर बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. नमन ने दून इंटरनेशनल स्कूल व आरआईएमसी से शिक्षा ग्रहण की. जुलाई 2018 में नमन ने एनडीए की परीक्षा प्रथम प्रयास में पास की. 2021 तक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला में प्रशिक्षण लिया. उसके बाद जून 2021 में आईएमए देहरादून आए और शनिवार को पासिंग आउट परेड में शामिल होकर लेफ्टिनेंट का तमगा हासिल किया.

नमन के पिता केशव प्रसाद बडोनी देहरादून बालावाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. जबकि माता रजनी बडोनी प्राथमिक विद्यालय नवाद में प्रधानाध्यापिका हैं. नमन की बहन अदिति ने अभी हाल ही में दून मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में देवप्रयाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं.
ये भी पढ़ेंः IMA POP: देवभूमि के लाल नीरज सिंह पपोला को मिला गोल्ड मेडल, कुमाऊं रेजीमेंट में बने अफसर

केशव प्रसाद बडोनी का कहना है कि उनके बेटे नमन का सपना भारतीय सेना में अफसर बनकर देश सेवा करने का है. नमन को सेना में जाकर देश सेवा करने का मौका मिला है. वहीं बेटे की उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है. उनका कहना है कि प्रत्येक मां-बाप के लिए बच्चों की सफलता ही सबसे बड़ी खुशी होती है.

श्रीनगरः टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के कणोली गांव निवासी नमन बडोनी ने सेना में अफसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. नमन के अफसर बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. नमन ने दून इंटरनेशनल स्कूल व आरआईएमसी से शिक्षा ग्रहण की. जुलाई 2018 में नमन ने एनडीए की परीक्षा प्रथम प्रयास में पास की. 2021 तक राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला में प्रशिक्षण लिया. उसके बाद जून 2021 में आईएमए देहरादून आए और शनिवार को पासिंग आउट परेड में शामिल होकर लेफ्टिनेंट का तमगा हासिल किया.

नमन के पिता केशव प्रसाद बडोनी देहरादून बालावाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. जबकि माता रजनी बडोनी प्राथमिक विद्यालय नवाद में प्रधानाध्यापिका हैं. नमन की बहन अदिति ने अभी हाल ही में दून मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में देवप्रयाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं.
ये भी पढ़ेंः IMA POP: देवभूमि के लाल नीरज सिंह पपोला को मिला गोल्ड मेडल, कुमाऊं रेजीमेंट में बने अफसर

केशव प्रसाद बडोनी का कहना है कि उनके बेटे नमन का सपना भारतीय सेना में अफसर बनकर देश सेवा करने का है. नमन को सेना में जाकर देश सेवा करने का मौका मिला है. वहीं बेटे की उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है. उनका कहना है कि प्रत्येक मां-बाप के लिए बच्चों की सफलता ही सबसे बड़ी खुशी होती है.

Last Updated : Jun 12, 2022, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.