श्रीनगर: नगर पालिका पर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने उनकी भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. साथ ही विभाग का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि के बनाई गई दीवार को भी पालिका ने तोड़ दिया है. ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी सहित शासन और कृषि मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.
पढ़ें- दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में लाखों नहीं सिर्फ 26 साधु करेंगे शाही स्नान, ये है वजह
दरअसल, कुछ रोज पहले नगर पालिका ने अल्केश्वर घाट के पास पार्किंग का शिलान्यास किया था, लेकिन अब उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का आरोप है कि ये भूमि उनकी है. जिस पर नगर पालिका श्रीनगर जबरन पार्किंग बनाने का कार्य कर रही है, जबकि भूमि पर नर्सरी बनाने का कार्य किया जाना था. ये भूमि उत्तर प्रदेश के समय से उनके पास है.
अपर निदेशक उद्यान धाराजित सिंह ने इस मामले में जिलाधिकारी सहित शासन और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को भी शिकायती पत्र भेजा है. उनका कहना है कि पालिका उनके विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर रही है.