श्रीनगर: शहर में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के ही मांस की दुकानें संचालित हो रही है. ऐसे में नगर पालिका द्वारा 18 दुकानों को चिन्हित कर नोटिस भेज जवाब मांगा गया है. जवाब न देने पर इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि चार धाम यात्रा का श्रीनगर मुख्य पड़ाव है. ऐसे में विभिन्न प्रदेशों से लोग यहां पहुचते हैं, लेकिन इसके बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धड़ल्ले से मांस की दुकानें संचालित हो रही है. जिससे यहां आने वाले पर्यटकों में भी गलत संदेश जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मॉनसून में आपदा पीड़ितों को प्रशासन ने थमाया नोटिस, कहा- खाली करो सरकारी आवास!
वहीं, इन मांस की दुकानों पर काटे जाने वाले पशुओं का भी चिकित्सकों द्वारा परीक्षण नहीं करवाया जाता. जिससे स्थानीयों लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी दुकान संचालक खिलावाड़ कर रहे हैं. साथ ही नियमों कानूनों को ताक पर रखते हुए यह दुकानें संचालित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांवड़ियों की Entry Ban, पड़ोसी राज्यों को पहुंचाया जाएगा गंगाजल
इस मामले में नगर पालिका ईओ राजेश नैथानी ने बताया कि श्रीनगर में 18 दुकानें ऐसी हैं, जो बिना लाइसेंस से चलाई जा रही थी. जिन्हें पालिका द्वारा नोटिस भेजा गया है. ऐसे में अब आगे की कार्रवाई खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की जाएगी.