ETV Bharat / state

'नेकी की दीवार' से जरुरतमंदों को मिल रही राहत, पहल जमकर हो रही सराहना

पालिका ने इस पहल के लिए श्रीनगर के पिपलचौरी परिसर में एक 'नेकी की दीवार' बनाई है. इस दिवार में गरीब और असहाय लोगों के लिए गर्म कपड़े और उनकी जरुरत की चीजें रखी जा सकती हैं. दीवार के लिए कपड़ों की व्यवस्था पालिका का कर्मचारी करेंगे.

municipal-providing-relief-to-the-needy-with-wall-of-righteousness
'नेकी की दीवार' से जरुरतमंदों को राहत पहुंचा रही नगरपालिका
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:31 PM IST

श्रीनगर: इन दिनों देवभूमि ठंड की आगोश में है. हर जगह लोग बदलते मौसम और बर्फबारी के कारण ठंड से जूझने को मजबूर हैं. ऐसे में कड़कड़ाती ठंंड में गरीब और असहाय और निर्धन लोगों की मदद के लिए श्रीनगर नगर पालिका ने एक पहल शुरू की है. 'नेकी की दीवार' पहल के जरिए नगर पालिका जरूरतमंद लोगों के लिए के लिए मदद जुटाने में लगी है.

पालिका ने इस पहल के लिए श्रीनगर के पिपलचौरी परिसर में एक 'नेकी की दीवार' बनाई है. इस दिवार में गरीब और असहाय लोगों के लिए गर्म कपड़े और उनकी जरुरत की चीजें रखी जा सकती हैं. दीवार के लिए कपड़ों की व्यवस्था पालिका का कर्मचारी करेंगे. पालिका के कर्मचारी घरों में जाकर इस दीवार के लिए कपड़े जुटाएंगे. साथ ही कोई भी व्यक्ति जो जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहता हो वो भी इस दीवार पर कपड़े रख सकता है.

नेकी की दीवार से जरुरतमंदों को राहत पहुंचा रही नगरपालिका

पढ़ें-हरिद्वारः कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे यात्री, नगर निगम ने नहीं कराई अलाव की व्यवस्था

पालिकाध्य्क्ष पूनम तिवारी ने ईटीवी भारत के जरिये शहर के लोगों से इससे जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस 'नेकी की दीवार' के जरिए जरुरतमंद लोगों की मदद करें. वहीं, पालिका द्वारा शुरू की गई इस पहल की स्थानीय लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. साथ ही वे पालिका की इस मुहिम से भी जुड़ रहे हैं.

श्रीनगर: इन दिनों देवभूमि ठंड की आगोश में है. हर जगह लोग बदलते मौसम और बर्फबारी के कारण ठंड से जूझने को मजबूर हैं. ऐसे में कड़कड़ाती ठंंड में गरीब और असहाय और निर्धन लोगों की मदद के लिए श्रीनगर नगर पालिका ने एक पहल शुरू की है. 'नेकी की दीवार' पहल के जरिए नगर पालिका जरूरतमंद लोगों के लिए के लिए मदद जुटाने में लगी है.

पालिका ने इस पहल के लिए श्रीनगर के पिपलचौरी परिसर में एक 'नेकी की दीवार' बनाई है. इस दिवार में गरीब और असहाय लोगों के लिए गर्म कपड़े और उनकी जरुरत की चीजें रखी जा सकती हैं. दीवार के लिए कपड़ों की व्यवस्था पालिका का कर्मचारी करेंगे. पालिका के कर्मचारी घरों में जाकर इस दीवार के लिए कपड़े जुटाएंगे. साथ ही कोई भी व्यक्ति जो जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहता हो वो भी इस दीवार पर कपड़े रख सकता है.

नेकी की दीवार से जरुरतमंदों को राहत पहुंचा रही नगरपालिका

पढ़ें-हरिद्वारः कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे यात्री, नगर निगम ने नहीं कराई अलाव की व्यवस्था

पालिकाध्य्क्ष पूनम तिवारी ने ईटीवी भारत के जरिये शहर के लोगों से इससे जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस 'नेकी की दीवार' के जरिए जरुरतमंद लोगों की मदद करें. वहीं, पालिका द्वारा शुरू की गई इस पहल की स्थानीय लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. साथ ही वे पालिका की इस मुहिम से भी जुड़ रहे हैं.

Intro:असहाय ओर निर्धन लोगो की सहायता के लिए नगर पालिका श्रीनगर ने पहल की है।नेकी की दीवार के जरिये जरूरतमन्दो के लिए मदद जुटाई जाएगी।


Body:श्रीनगर के पिपलचोरी परिसर में नगर पालिका द्वारा नेकी की दीवार बनाई है ।जिसमे गरीब और निर्धन लोगो के लिए गर्म कपड़े रखे जाएंगे ।दीवार के लिए कपड़ो की व्यवस्था पालिका का कर्मचारी करेगे।पालिका के कर्मचारी घरो में जाकर इस दीवार के लिए कपड़े लायेगे।नेकी की इस दीवार में कोई भी व्यक्ति जो जरूरत मंद हो कपड़े कभी भी ले जा सकता है।


Conclusion:पालिका की अध्य्क्ष पूनम तिवारी ने etv भारत के जरिये सेहर के लोगो से अपील की की पालिका की इस पहल पर लोग पालिका का साथ दे और ज्यादा से ज्यादा कपड़े गरीब और असहाय लोगो तक पहुच सके।वही पालिका की इस पहल पर स्थानीय लोग भी सराहना कर रहे है और पालिका की मदद के लिए भी आगे आ रहे है।
बाइट-पूनम तिवारीअध्य्क्ष नगर पालिका श्रीनगर
बाइट-प्रदीप स्थानीय
Last Updated : Jan 4, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.