ETV Bharat / state

सांसद तीरथ सिंह रावत का बयान, UPSC का केंद्र बनेगा श्रीनगर - NIT Sumari

सांसद तीरथ सिंह रावत आज एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया.

etv bharat
सांसद तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:27 PM IST

श्रीनगर: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उत्तराखंड में सड़कों पर जाल बिछाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर घर में नल, हर घर में जल की योजना से भी प्रदेश की जनता को लाभ पहुंच रहा है. राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार जनता तक पहुंचाने का कार्य अच्छी तरह से कर रही है.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इस बार लोकसभा में श्रीनगर में यूपीएससी की परीक्षा करवाने के संबंध में सवाल भी उठाया था. उन्होंने बताया कि अगले सत्र से श्रीनगर में भी यूपीएससी का केंद्र बनाया जाएगा. जिससे गढ़वाल के छात्रों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

सांसद तीरथ सिंह रावत का बयान

उन्होंने एनआईटी के विषय पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश की एक मात्र एनआईटी सुमाड़ी में ही स्थापित की जाएगी. हालांकि कुछ लोग नहीं चाहते कि सुमाड़ी में एनआईटी बने. उन्होंने कहा कि अगर इस बात को लेकर कोर्ट जाना पड़ेगा तो कोर्ट भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विस्तारीकरण के लिए भूमि की आवश्यकता

उन्होंने कृषि बिल की तारीफ करते हुए कहा कि इस बिल से किसानों को लाभ मिलेगा साथ में अब किसान देश की किसी भी मंडी में अपना अनाज बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि किसान 60 साल की उम्र के बाद कर देगा, तो उसको तीन हजार की पेंशन का प्रावधान भी किसान बिल में किया गया है.

श्रीनगर: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उत्तराखंड में सड़कों पर जाल बिछाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर घर में नल, हर घर में जल की योजना से भी प्रदेश की जनता को लाभ पहुंच रहा है. राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार जनता तक पहुंचाने का कार्य अच्छी तरह से कर रही है.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इस बार लोकसभा में श्रीनगर में यूपीएससी की परीक्षा करवाने के संबंध में सवाल भी उठाया था. उन्होंने बताया कि अगले सत्र से श्रीनगर में भी यूपीएससी का केंद्र बनाया जाएगा. जिससे गढ़वाल के छात्रों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

सांसद तीरथ सिंह रावत का बयान

उन्होंने एनआईटी के विषय पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश की एक मात्र एनआईटी सुमाड़ी में ही स्थापित की जाएगी. हालांकि कुछ लोग नहीं चाहते कि सुमाड़ी में एनआईटी बने. उन्होंने कहा कि अगर इस बात को लेकर कोर्ट जाना पड़ेगा तो कोर्ट भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विस्तारीकरण के लिए भूमि की आवश्यकता

उन्होंने कृषि बिल की तारीफ करते हुए कहा कि इस बिल से किसानों को लाभ मिलेगा साथ में अब किसान देश की किसी भी मंडी में अपना अनाज बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि किसान 60 साल की उम्र के बाद कर देगा, तो उसको तीन हजार की पेंशन का प्रावधान भी किसान बिल में किया गया है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.