कोटद्वारः गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कोटद्वार-दुगड्डा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-534 की खस्ताहालत पर नाराजगी व्यक्त की है. सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजीनियरों की बैठक कर जल्दी ही राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत सुधारी जाएगी.
सांसद रावत ने बताया कि जब वह सतपुली से कोटद्वार आ रहे थे तो कोटद्वार-दुगड्डा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत बहुत ही दयनीय देखने को मिली. जगह-जगह भूस्खलन के कारण सड़क नदी में चली गई है. लेकिन राष्ट्र राजमार्ग के इंजीनियरों द्वारा यातायात को बाधित नहीं होने दिया गया.
पढ़ेंः बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता कोरोना पॉजिटिव, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग व पीएमजेएसवाई के इंजीनियर के साथ बैठक कर उन्हें शीघ्र ही राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत को सुधारने के निर्देश दिए हैं.