ETV Bharat / state

लॉकडाउनः पौड़ी जिले की यूपी से लगती सीमा पर बड़ी लापरवाही, बिजनौर से उत्तराखंड में धड़ल्ले से हो रहा प्रवेश

कोटद्वार में उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर और उत्तराखंड के पौड़ी जिले की सीमाओं को अभी भी सील नहीं किया गया है.

kotdwar news
kotdwar news
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 7:36 AM IST

कोटद्वार: कोरोना वायरस संक्रमण को प्रदेश सरकार ने महामारी घोषित किया है. सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड से लगे हुए सभी राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया है. लेकिन कोटद्वार में उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर और उत्तराखंड के पौड़ी जिले की सीमाओं पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है.

पौड़ी की यूपी से लगती सीमा पर लॉकडाउन का उल्लंघन.

बाहरी राज्यों से आने वाले व्यावसायिक लोग व संदिग्ध जिला बिजनौर की सीमा से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं. जिसके चलते कोरोना वायरस जैसे संक्रमण के फैलने का भय लगातार स्थानीय लोगों को सता रहा है.

पौड़ी जिले में कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में झंडीचौड़ से लगे उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर की सीमा पर लॉकडॉउन का असर नहीं दिखाई दे रहा है. सीमा पर जिला बिजनौर से आने वाले लोग धड़ल्ले से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं.

पढ़े: रामनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, प्रदेश में 23 पहुंची संक्रमितों की संख्या

इसके चलते क्षेत्र के लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वह सीमा पर पुलिस पिकेट लगाएं, जिससे कि बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक लग सके.

जिला बिजनौर से चांठ गांव, कोटावली व चोड़खत्ते के रास्ते सब्जी वाले व अन्य व्यवसायिक लोग क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं, जबकि इस लॉकडॉउन के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यापारियों व अन्य लोगों पर प्रशासन ने रोक लगाई है. कई बार इस बावत स्थानीय प्रशासन को अवगत भी कराया गया. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

वहीं स्थानीय निवासी मोहन सिंह रावत ने कहा कि जिला बिजनौर और उत्तराखंड की सीमा पर लगे हुए जंगल के बीच के रास्तों की जानकारी हमको भी है तो प्रशासन को भी है. लेकिन कहीं पर भी इन रास्तों पर कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है. लोग धड़ल्ले से जिला बिजनौर की सीमा से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं.

कोटद्वार: कोरोना वायरस संक्रमण को प्रदेश सरकार ने महामारी घोषित किया है. सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड से लगे हुए सभी राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया है. लेकिन कोटद्वार में उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर और उत्तराखंड के पौड़ी जिले की सीमाओं पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है.

पौड़ी की यूपी से लगती सीमा पर लॉकडाउन का उल्लंघन.

बाहरी राज्यों से आने वाले व्यावसायिक लोग व संदिग्ध जिला बिजनौर की सीमा से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं. जिसके चलते कोरोना वायरस जैसे संक्रमण के फैलने का भय लगातार स्थानीय लोगों को सता रहा है.

पौड़ी जिले में कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में झंडीचौड़ से लगे उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर की सीमा पर लॉकडॉउन का असर नहीं दिखाई दे रहा है. सीमा पर जिला बिजनौर से आने वाले लोग धड़ल्ले से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं.

पढ़े: रामनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, प्रदेश में 23 पहुंची संक्रमितों की संख्या

इसके चलते क्षेत्र के लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वह सीमा पर पुलिस पिकेट लगाएं, जिससे कि बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक लग सके.

जिला बिजनौर से चांठ गांव, कोटावली व चोड़खत्ते के रास्ते सब्जी वाले व अन्य व्यवसायिक लोग क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं, जबकि इस लॉकडॉउन के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यापारियों व अन्य लोगों पर प्रशासन ने रोक लगाई है. कई बार इस बावत स्थानीय प्रशासन को अवगत भी कराया गया. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

वहीं स्थानीय निवासी मोहन सिंह रावत ने कहा कि जिला बिजनौर और उत्तराखंड की सीमा पर लगे हुए जंगल के बीच के रास्तों की जानकारी हमको भी है तो प्रशासन को भी है. लेकिन कहीं पर भी इन रास्तों पर कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है. लोग धड़ल्ले से जिला बिजनौर की सीमा से उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 6, 2020, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.