पौड़ी: सतपुली क्षेत्र में नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में एडवेंचर टूरिज्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है. हालांकि, अभी तिथि घोषित नहीं की गई है. लेकिन जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस फेस्टिवल में माउंटेन बाइकिंग को भी शामिल किए गए है. जिसका ट्रक पौड़ी से होते हुए सतपुली और फिर वापस पौड़ी आएगा. जिसके लिए माउंटेन बाइकिंग से जुड़े लोग इन दिनों पौड़ी में माउंटेन बाइकिंग ट्रैक में ट्रायल कर रहे हैं, कुछ ट्रैक का चयन कर माउंटेन बाइकर्स की मदद से सफल ट्रायल भी किया जा रहा है.
पढ़ें: फिल्म जर्सी की शूटिंग के लिए 8 नवंबर को दून पहुंचेंगे एक्टर शाहिद कपूर
जिला प्रशासन की ओर से पर्यटन के मानचित्र में मुख्य स्थान देने के साथ-साथ पर्यटकों को पौड़ी की ओर आकर्षित करने के लिए इस बार नवंबर माह में एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है. जिसमें पैराग्लाइडिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और माउंटेन बाइकिंग जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा. शहर से माउंटेन बाइकिंग की शुरुआत कर पौड़ी में ही इसका समापन किया जाएगा.
ऐसे में इन दिनों पौड़ी के आसपास माउंटेन बाइकिंग के लिए बने ट्रकों पर ट्रायल किया जा रहा है. यहां पर आने वाली समस्याओं का भी जल्द समाधान किया जाएगा. ताकि इस फेस्टिवल को भव्य रूप से मनाया जा सके. साथ ही जो भी माउंटेन बाइकर्स है वह आने वाले समय में इन जगहों का आनंद लेने के लिए समय-समय पर आएं और पौड़ी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा सके.