श्रीनगर: गढ़वाल विवि और एनआईटी उत्तराखंड के बीच एमओयू साइन किया गया है. अब दोनों संस्थानों के छात्र शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में सहभाग कर सकेंगे. इसके साथ ही गढ़वाल विवि ने ऋषिकेष योग पीठ के साथ भी योग को बढ़ावा देने के लिए भी एमओयू साइन किया है. इसका उद्देश्य प्रदेश के साथ-साथ विवि के छात्रों को योग के प्रति जागरूक करना है.
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि और एनआईटी उतराखंड ने एक दूसरे के साथ एमओयू साइन किया है. एमओयू साइनिंग समारोह में गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल, विवि के कुलसचिव अजय कुमार खंडूरी सहित एनआईटी के कुलसचिव पीएम काला मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: 'डेढ़ लाइन' के इस्तीफे पर खत्म हुआ त्रिवेंद्र का 'चार साल' का कार्यकाल
इस एमओयू के अनुसार फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, ज्वॉइंट रिसर्च प्रोग्राम संचालित होंगे. इस मौके पर एनआईटी उत्तराखंड के कुलसचिव ने कहा कि इससे दोनों राष्ट्रीय संस्थानों को लाभ होगा और छात्रों को फायदा मिलेगा.