पौड़ी: जनपद पौड़ी को पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए जिला प्रशासन ने तेजी से कार्य शुरू कर दिए हैं. आगामी 4 अगस्त को मॉनसून मैराथन की शुरुआत की जा रही है. जिसमें पौड़ी जनपद के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड और विदेशों से इच्छुक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
मामले में जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने बताया कि पौड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता है. मॉनसून के इस दौर में पहाड़ और भी खूबसूरत दिखते हैं, पहली बार हो रहे इस आयोजन के बाद पौड़ी की तरफ पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा हिमालय का भव्य रूप पौड़ी के पहाड़ों से ही दिखता है.
मैराथन दौड़ में महिला पुरुष सीनियर व जूनियर दो वर्गों में आयोजित की जाएगी और विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा रखी गई है.
मास्टर ट्रेनर हरीश तिवारी ने कहा पहली बार जिला प्रशासन के प्रयासों से पौड़ी में मॉनसून मैराथन का आयोजन हो रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को आकर्षित करना है.