ETV Bharat / state

जिला अस्पताल पौड़ी में मिलेगी आधुनिक सीटी स्कैन की सुविधा, मरीजों की समस्या होगी दूर - District Hospital Pauri

पीपीपी मोड के जिला अस्पताल पौड़ी में अब जल्द ही सीटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा. अस्पताल प्रशासन की मानें तो यह मशीन पहले के सापेक्ष काफी एडवांस है. जिससे मरीजों को दूसरे अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.

district hospital pauri
जिला अस्पताल पौड़ी
author img

By

Published : May 7, 2022, 10:30 AM IST

पौड़ी: पीपीपी मोड के जिला अस्पताल पौड़ी में अब जल्द ही सीटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा. अस्पताल प्रशासन की मानें तो यह मशीन पहले के सापेक्ष काफी एडवांस है. जिससे मरीजों को दूसरे अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. जिला अस्पताल पौड़ी में आधुनिक तकनीक से लैस सीटी स्कैन मशीन पहुंच गई है. इन दिनों अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया की जा रही है.

मशीन में कोई खामी न आ जाए, इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा उसका ट्रायल लिया जा रहा है. गुणवत्ता की पूरी जांच करने के बाद मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही मरीजों को पौड़ी में ही उच्च स्तरीय तकनीक के स्कैन की सुविधा में मिल सकेगी. अस्पताल के एमएस डॉ गौरव रतूड़ी ने बताया कि पुरानी मशीन 16 स्लाइस की थी, जिसे अपग्रेड कर डी-इंस्टॉलेशन के माध्यम से नया और एडवांस वर्जन को इंस्टॉल किया जा रहा है.

पढ़ें: हल्द्वानीः अज्ञात बीमारी से परिवार के 2 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

एमएस डॉ गौरव रतूड़ी के मुताबिक मौजूदा समय की जरूरत को देखते हुए 64 स्लाइस की मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. सीटी स्कैन के अपग्रेड मॉडल की कीमत करीब ढाई से 3 करोड़ के बीच है. संचालन को लेकर ऑपरेटर और अन्य स्टाफ अस्पताल के पास पर्याप्त हैं. उन्होंने कहा कि मशीन का संचालन शुरू होने के बाद पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों से लोगों को हायर सेंटर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.

क्या है 64 स्लाइस सीटी स्कैन: 64 स्लाइस सीटी गैलरी के माध्यम से लगाई जाने वाली मशीन शरीर के किसी भी हिस्से को 64 स्लाइस यानि टुकड़ों में काटकर उसकी इमेज शो करता है. 64 स्‍लाइस में तस्‍वीर स्‍पष्‍ट आती है, जि‍ससे मेडि‍कोज को सीखने में आसानी होगी.

पौड़ी: पीपीपी मोड के जिला अस्पताल पौड़ी में अब जल्द ही सीटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा. अस्पताल प्रशासन की मानें तो यह मशीन पहले के सापेक्ष काफी एडवांस है. जिससे मरीजों को दूसरे अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. जिला अस्पताल पौड़ी में आधुनिक तकनीक से लैस सीटी स्कैन मशीन पहुंच गई है. इन दिनों अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया की जा रही है.

मशीन में कोई खामी न आ जाए, इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा उसका ट्रायल लिया जा रहा है. गुणवत्ता की पूरी जांच करने के बाद मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही मरीजों को पौड़ी में ही उच्च स्तरीय तकनीक के स्कैन की सुविधा में मिल सकेगी. अस्पताल के एमएस डॉ गौरव रतूड़ी ने बताया कि पुरानी मशीन 16 स्लाइस की थी, जिसे अपग्रेड कर डी-इंस्टॉलेशन के माध्यम से नया और एडवांस वर्जन को इंस्टॉल किया जा रहा है.

पढ़ें: हल्द्वानीः अज्ञात बीमारी से परिवार के 2 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

एमएस डॉ गौरव रतूड़ी के मुताबिक मौजूदा समय की जरूरत को देखते हुए 64 स्लाइस की मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. सीटी स्कैन के अपग्रेड मॉडल की कीमत करीब ढाई से 3 करोड़ के बीच है. संचालन को लेकर ऑपरेटर और अन्य स्टाफ अस्पताल के पास पर्याप्त हैं. उन्होंने कहा कि मशीन का संचालन शुरू होने के बाद पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों से लोगों को हायर सेंटर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.

क्या है 64 स्लाइस सीटी स्कैन: 64 स्लाइस सीटी गैलरी के माध्यम से लगाई जाने वाली मशीन शरीर के किसी भी हिस्से को 64 स्लाइस यानि टुकड़ों में काटकर उसकी इमेज शो करता है. 64 स्‍लाइस में तस्‍वीर स्‍पष्‍ट आती है, जि‍ससे मेडि‍कोज को सीखने में आसानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.