श्रीनगर: टिहरी जनपद के हिंडोलाखाल इलाके में घास काटने गई महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. महिला ने जब चीख पुकार मचाई, तो आसपास मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाकर भालू को वहां से भगाया, लेकिन तब तक भालू महिला को बुरी तरह घायल कर चुका था. महिला को पहले सीएचसी हिंडोलाखाल में भर्ती किया गया, जहां से बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर महिला को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया. एम्स में इलाज के बाद अब महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.
बता दें कि, देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल क्षेत्र के बिटूला गांव की 56 वर्षीय महिला सुधा देवी पर भालू ने हमला कर दिया था. महिला के पति सोहन लाल रतूड़ी ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे के करीब सुधा जंगल में बकरियों के साथ गई थी. इसी दौरान भालू ने हमला किया था. आस-पास के लोगों द्वारा हल्ला करने पर भालू फरार हुआ. भालू ने महिला के सिर से लेकर गर्दन के पास गंभीर रूप से नोंच लिया.
परिजन व कीर्तिनगर प्रशासन किसी तरह से महिला को बेस चिकित्सालय लाए, जहां सर्जरी विभाग के डॉक्टर हरि सिंह ने तत्काल महिला का ट्रीटमेंट किया. डॉ. हरि सिंह ने बताया कि महिला के सिर से पूरी खाल उतरी हुई थी, जबकि आंख पर गहरे घाव और गले तक नोंचा गया था, जिस पर तत्काल ट्रीटमेंट दिया गया. 50 से अधिक टांके लगाए गए. महिला की छाती पर भी भालू ने घाव किए थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हालत थोड़ी स्थिर होने के बाद न्यूरो संबंधी केस को देखते हुए परिजन महिला को एम्स ऋषिकेश के लिए ले जाने लगे, लेकिन एम्बुलेंस से देर होने पर विधायक विनोद कंडारी ने महिला की मदद के लिए तत्काल एयर लिफ्ट की व्यवस्था कराई. महिला को श्रीनगर जीवीके हेलीपैड से एयरलिफ्ट कराकर एम्स ऋषिकेश ले जाया गया और महिला को एम्स ऋषिकेश में पहुंचाकर भर्ती कराया गया. परिजनों ने बेस चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा तत्काल इलाज करने और विधायक विनोद कंडारी की मदद पर आभार जताया है. उधर, विधायक विनोद कंडारी ने हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम अधिकारियों को धन्यवाद दिया है.
ये भी पढ़ें: रुड़की: गुलदार की दस्तक से डरे लोग, बाग की रखवाली कर रहे 3 लोगों पर किया हमला