कोटद्वार: कर्णप्रयाग की नाबालिग पर सोशल मीडिया की दोस्ती इतना हावी हो गई कि किशोरी अकेले ही सहेली से मिलने के लिए घर से फरार हो गई. नाबालिग लॉकडाउन के दौरान ट्रक में बैठकर बिजनौर के किरतपुर पहुंच गई.
बताया जा रहा है कि कर्णप्रयाग से किशोरी सब्जी के ट्रक में बैठकर बिजनौर के किरतपुर स्थित अपनी सहेली गुलनाज के घर पहुंची थी. इस दौरान गुलनाज के परिजनों को जब पूरी बात का पता चला तो वे किशोरी को लेकर उत्तराखंड बॉर्डर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: CORONA: लॉकडाउन में वेडिंग इंडस्ट्री का बजा 'बैंड', लाइटिंग कारोबारी हुए 'फ्यूज'
गुलनाज के परिजन किशोरी के साथ बॉर्डर पार करने की फिराक में थे. जिसके बाद बिजनौर पुलिस के जवानों ने लोगों से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया. बिजनौर पुलिस ने कोटद्वार कोतवाली को मामले की जानकारी दी.
कोटद्वार कोतवाली में इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी केमुताबिक, नाबालिग लड़की का मेडिकल कराया गया है और उससे पूरी घटना की जानकारी ली गई है. सब कुछ सामान्य मिलने पर पुलिसकर्मियों ने किशोरी को खाना खिलाकर पुलिस सुरक्षा में उसके घर भिजवाया.