कोटद्वार/पौड़ी: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज 25 सितंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सतपुली स्थित राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तब महाराज ने अस्पताल में उपस्थिति के तीन से चार रजिस्टर मिले थे, डॉक्टर भी नदारद मिले थे. उस दौरान महाराज ने डिप्टी सीएमओ व डॉक्टरों पर आग बबूला हो गये थे, जिस पर महाराज की मीडिया में जमकर किरकिरी भी हुई लेकिन कैबिनेट मंत्री महाराज को यह पता नहीं था कि सीएमओ पौड़ी के निर्देशों पर पहले ही डॉक्टरों को संयुक्त चिकित्सालय सतपुली से दूसरी जगह अटैच कर दिया गया था.
मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि डॉक्टर के निजी अनुरोध और उनके नियंत्रक अधिकारियों की संस्तुति के आधार पर तत्काल प्रभाव से मूल तैनाती संयुक्त चिकित्सालय सतपुली से कोटद्वार स्थित अर्बन सेंटर अटैच किया गया है. अटैच किए गए डॉक्टर अर्बन सेंटर के साथ-साथ कोविड केयर सेंटर कौड़िया, सतपुली व डांडामंडी में भी अपनी सेवायें देंगे. वहीं, संबंधित डॉक्टरों का वेतन इनकी मूल तैनाती से ही बनेगा.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विभागों में अटैचमेंट की प्रक्रिया पर सरकार ने पूर्व में ही रोक लगा दी थी. उसके बाद भी नियम विरुद्ध पहाड़ों के डॉक्टरों को मैदानी क्षेत्रों में अटैच किया गया है और पहाड़ों में डॉक्टर नहीं हैं.
पढ़ें- महाराज की 'महामाया', हाईटेक कॉलर माइक लगाकर डॉक्टरों को डांटने का ACTION
कॉलर माइक पर ट्रोल हुए महाराज: वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपने दौरे के दौरान अस्पताल में डॉक्टरों को डांट फटकार लगाते हुए दिखाई पड़े थे, लेकिन महाराज का दांव तब उल्टा पड़ गया जब लोगों की नजर महाराज कुर्ते पर लगे कॉलर माइक पर पड़ी. इसके बाद महाराज को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.
पढ़ें- 'आप कहीं भी जाएंगे, बिना सजा दिए नहीं छोड़ेंगे', लापरवाह डॉक्टरों पर भड़के महाराज
विपक्षी दलों ने महाराज को घेरा: जब चुनाव नजदीक है, तो राजनीतिक पार्टियों ने भी महाराज के इस वीडियो स्टंट पर जमकर हमला बोला है. पौड़ी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेश्वर राणा का कहना है कि साढ़े चार साल महाराज ने जनता से अपनी दूरी बना कर रखी. जनता का हाल नहीं जाना और अब कर्मचारियों को परेशान कर जनता के बीच नौटंकी करने का काम कर रहे हैं.
यूकेडी के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन पटेल ने कहा कि जब कोरोना काल में जनता परेशान रही, तो चौबट्टाखाल विधानसभा के लोग अपने विधायक की राह ताकते रहे लेकिन अब वो जनता के बीच पहुंचकर नौटकी करने का काम कर रहे हैं. वहीं, आदम आदमी पार्टी ने भी सतपाल महाराज को आड़े हाथों लिया है.
बता दें, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज 25 सितंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सतपुली स्थित राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान महाराज संयुक्त चिकित्सालय में हाईटेक कॉलर माइक के साथ डॉक्टरों को डांटते दिखाई दिये थे.