कोटद्वार: नगर निगम में आयोजित शरदोत्सव का समापन हो गया है. लेकिन शरदोत्सव को लेकर सियासत शुरू हो गई है. शरदोत्सव में आमंत्रण न मिलने पर स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत नाराज हो गए हैं. साथ ही हरक सिंह रावत ने नगर निगम के खिलाफ जिलाधिकारी हरीश चंद्र जोशी को जांच के निर्देश दिए है.
कोटद्वार में आयोजित शरदोत्सव तो समाप्त हो गया, लेकिन शरदोत्सव को लेकर शुरू हुआ विवाद अब सियासी रंग ले चुका है. शरदोत्सव में बुलावा न मिलने से भड़के स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने नगर निगम के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नगर निगम की ओर से शरदोत्सव के लिए निजी संस्थान को जारी फंड की जांच करने के निर्देश दिए हैं. हरक सिंह रावत ने इस मामले को सरकार का अपमान बताया है.
ये भी पढ़े: कोटद्वार: लैंसडौन में कई सालों बाद हुई बर्फबारी, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ
वहीं स्थानीय विधायक होने के नाते निमंत्रण न दिए जाने से खफा कैबिनेट मंत्री ने मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जिसमें सरकारी पैसा खर्च होता है, उसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक द्वारा की जाती है. ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी को शरदोत्सव में सरकारी धन के खर्च की जांच के निर्देश दिए हैं.