ETV Bharat / state

मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार बेस अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना वैक्सीनेशन की ली जानकारी - कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर न्यूज

पौड़ी जिले में 9 फरवरी तक पहले चरण का कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जाएगा. पहले चरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने वैक्सीनेशन सेंटर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार का निरीक्षण किया.

Minister Harak Singh inspected
मंत्री हरक सिंह रावत.
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 5:01 PM IST

कोटद्वार/श्रीनगर: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत सोमवार को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ बागेश चंद्र काला एवं उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा से वैक्सीनेशन की जानकारी ली.

इस दौरान मंत्री रावत ने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. अभीतक 79 स्वास्थकर्मियों का टीकाकरण किया गया है. ये अच्छी बात है कि इनमें से किसी में भी अभीतक कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा है. सभी लोग स्वस्थ हैं. कोरोना टीकाकरण के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है. सोमवार को भी 85 लोगों की टीकाकरण होगा. जिन लोगों का पहले दिन टीकाकरण नहीं हो पाया तो उनका मंगलवार को किया जाएगा.

पढ़ें- लॉकडाउन में चली गई थी नौकरी, ओएस्टर मशरूम ने बदल दी जिंदगी

पौड़ी जिले में टीकाकरण अभियान

  • जिला अस्पताल पौड़ी में भी 158 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा.
  • इसके अलावा लक्ष्मण झूला में 387 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण 19 से 25 जनवरी के बीच किया जाएगा.
  • दुगड्डा में 28 जनवरी से 8 फरवरी तक 644 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा.
  • सतपुली अस्पताल में 177 कर्मियों का टीकाकरण 9 से 11 फरवरी तक होगा.
  • 19 जनवरी को श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में 600 कर्मियों को टीका लगेगा.
  • इसके अलावा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 1243 स्वास्थ्य कर्मियों का भी 19 जनवरी को टीकाकरण होगा.
  • कोर्ट ब्लॉक हॉस्पिटल में 4 से 9 फरवरी के बीच 340 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगेगी.

श्रीनगर में वैक्सीनेशन की तैयारी

पौड़ी जिले के श्रीनगर में भी 19 से 21 तारीख के बीच कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. जिसके के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में अपनी तैयारी पूरी कर ली है. श्रीनगर के संयुक्त अस्पताल में 67 हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना का टीका लगना है. इसके अलावा यमकेश्वर ब्लॉक के एसएडी सेंटर में भी 300 हेल्थ वर्कर को टीका लगाए जाने की कार्य योजना है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गंभीर तालियान ने बताया कि 19 ओर 21 जनवरी को श्रीनगर में टीकाकरण का कार्य किया जाना है. हर चार दिन बाद ये टीका अलग-अलग सेंटरों में लगाया जाना है.

कोटद्वार/श्रीनगर: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत सोमवार को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ बागेश चंद्र काला एवं उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा से वैक्सीनेशन की जानकारी ली.

इस दौरान मंत्री रावत ने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. अभीतक 79 स्वास्थकर्मियों का टीकाकरण किया गया है. ये अच्छी बात है कि इनमें से किसी में भी अभीतक कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा है. सभी लोग स्वस्थ हैं. कोरोना टीकाकरण के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है. सोमवार को भी 85 लोगों की टीकाकरण होगा. जिन लोगों का पहले दिन टीकाकरण नहीं हो पाया तो उनका मंगलवार को किया जाएगा.

पढ़ें- लॉकडाउन में चली गई थी नौकरी, ओएस्टर मशरूम ने बदल दी जिंदगी

पौड़ी जिले में टीकाकरण अभियान

  • जिला अस्पताल पौड़ी में भी 158 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा.
  • इसके अलावा लक्ष्मण झूला में 387 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण 19 से 25 जनवरी के बीच किया जाएगा.
  • दुगड्डा में 28 जनवरी से 8 फरवरी तक 644 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा.
  • सतपुली अस्पताल में 177 कर्मियों का टीकाकरण 9 से 11 फरवरी तक होगा.
  • 19 जनवरी को श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में 600 कर्मियों को टीका लगेगा.
  • इसके अलावा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 1243 स्वास्थ्य कर्मियों का भी 19 जनवरी को टीकाकरण होगा.
  • कोर्ट ब्लॉक हॉस्पिटल में 4 से 9 फरवरी के बीच 340 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगेगी.

श्रीनगर में वैक्सीनेशन की तैयारी

पौड़ी जिले के श्रीनगर में भी 19 से 21 तारीख के बीच कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. जिसके के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में अपनी तैयारी पूरी कर ली है. श्रीनगर के संयुक्त अस्पताल में 67 हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना का टीका लगना है. इसके अलावा यमकेश्वर ब्लॉक के एसएडी सेंटर में भी 300 हेल्थ वर्कर को टीका लगाए जाने की कार्य योजना है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गंभीर तालियान ने बताया कि 19 ओर 21 जनवरी को श्रीनगर में टीकाकरण का कार्य किया जाना है. हर चार दिन बाद ये टीका अलग-अलग सेंटरों में लगाया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.