कोटद्वार: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंगलवार को बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत शुभारंभ किया. इस प्लांट में दो-दो हजार एलपी के दो टैंक चौबीसों घंटे कार्य करने के लिए तैयार हैं.
पढ़ें- खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन
एक करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से जरिए बेस अस्पताल के 100 बेड पर 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. काफी समय से बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में ऑक्सीजन प्लांट की मांग की जा रही थी. हॉस्पिटल की जरूरत को देखते हुए राज्य सरकार ने पीएम केयर्स फंड से मिली राशि से इस प्लांट का संचालन किया.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि बेस हॉस्पिटल में संसाधनों को जुटाने के लिए वे चौबीसों घंटे तन-मन-धन से जुटे हुए हैं. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि आने वाले कुछ समय में ही बेस हॉस्पिटल को सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा.