पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक की मनियारस्यूं पट्टी के कांसदेव गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत की सूचना पर राजस्व एवं वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. राजस्व पुलिस का कहना है कि शव किसी जंगली जानवर द्वारा खाया हुआ प्रतीत हो रहा है.
ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि गांव गोविंद लाल (65) बीती शनिवार की शाम को घर से कहीं चले गए थे. उनकी पत्नी बकरी चुगाने गई थी. बताया जा रहा है कि ये दोनों दंपत्ति घर पर अकेले रहते हैं. पति जब देर शाम तक घर नही लौटे तो पत्नी ने ग्राम प्रधान को खोजबीन करने को कहा.
पढ़ें- कल प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राज्यपाल दिलाएंगे शपथ, फिर होगा नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण
जिसके बाद ग्राम प्रधान ने अन्य ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई कामयाबी उनके हाथ नहीं लगी. प्रधान ने फिर से अगले दिन रविवार को बुजुर्ग की खोजबीन शुरू की. बमुश्किल खोज करने के बाद अधेड़ का शव गांव के गधेरे के पास मिला.
जिसकी जानकारी प्रधान ने पश्चमी मनियारस्यूं के राजस्व उपनिरीक्षक को दी. उपनिरीक्षक धनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शव किसी जंगली जानवर द्वारा खाया हुआ प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, रेंजर पौड़ी अनिल भट्ट ने बताया कि शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया किसी जानवर का हमला लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.