श्रीनगर: एनआईटी उत्तराखंड की स्थापना के 10 साल बीत जाने के बाद अब स्थायी परिसर के निर्माण के लिए अच्छी खबर सामने आई है. एमएचआरडी इसी हफ्ते के अंदर एनआईटी उत्तराखंड को भवनों और हॉस्टलों के निर्माण के लिए बजट रिलीज कर सकता है. इसे लेकर एनआईटी प्रशासन नगर में निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर रहा है.
बता दें कि पिछले दो दिन से एनआईटी उत्तराखंड प्रशासन सुमाड़ी सहित रेशम फार्म का स्थलीय निरीक्षण कर रहा है. इस दौरान एनआईटी के निदेशक एसएन सोनी सुमाड़ी में निर्माण स्थल के बदले गए नक्शे को देखने भी गए. सीपीडब्ल्यूडी द्वारा सुझाए गए नए स्थल को प्रो. एसएन सोनी ने उपयुक्त पाया. इसके बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र से बजट रिलीज होते ही प्रस्तावित भू-खंडों में निर्माण प्रारंभ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट के अहम फैसले : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज
वहीं पिछले तीन सालों से एनआईटी उत्तराखंड दो परिसरों में संचालित हो रहा है. एनआईटी की प्रथम और द्वितीय वर्ष की कक्षाएं श्रीनगर में संचालित हो रही हैं. वहीं तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की कक्षाएं जयपुर सेटेलाइट कैंपस में संचालित हो रही हैं. अगर छात्रों और फैकल्टी के लिए जल्द हॉस्टल बन जाते हैं, तो अगले शिक्षण सत्र से सभी कक्षाएं श्रीनगर में ही संचालित हो सकेंगी. एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक एसएन सोनी ने बताया कि सबसे पहले निर्माण की प्राथमिकता हॉस्टल को दी जाएगी. छात्रों को अगले साल से श्रीनगर में ही पढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 78 करोड़ का बजट एमएचआरडी को भेजा गया है.