श्रीनगर: थाना हिंडोलखाल के एक गांव में मानसिक रूप से अस्वस्थ बालिका से दुराचार का मामला सामने आया है. पुलिस ने बालिका से दुराचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना प्रभारी हिंडोलखाल संजीव थपलियाल ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उनके गांव में आयोजित शादी समारोह में एक व्यक्ति ने मानसिक तौर पर बीमार उनकी पुत्री से दुराचार किया है. जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एसएसपी टिहरी के निर्देश पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नागफल्ड गांव निवासी अतुल उर्फ मुता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पढे़ं- लैंड जिहाद पर हल्ला, अवैध खनन पर चुप्पी, उत्तराखंड में कुछ ऐसी है नेचुरल रिसोर्सेज पर 'दोहरी' नीति
ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, घायल चालक एम्स रेफर: भरपूर पट्टी के कुर्रन मोटर मार्ग पर बीती रात सामान से लदा पिकअप वाहन बेकाबू होकर ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर जा गिरा. जिसमे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने चालक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है. ऋषिकेश से परचून का सामान लेकर सौड गांव जा रहा वाहन बेकाबू होकर कई सौ मीटर नीचे एन एच58 पर जा गिरा. जिसमें चालक राजेश पुत्र कमल सिंह निवासी सौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर चौकी प्रभारी बछेलीखाल रविंद्र डोभाल मय पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम सहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल 108 से ऋषिकेश एम्स भिजवाया.
पढे़ं- कभी भी ढह सकता है ₹12 करोड़ का ब्रिज, खनन माफियाओं ने खोद डाला कोटद्वार सुखरौ पुल का पिलर