पौड़ी: चीन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का आक्रोश चरम पर है. प्रदेशभर में लगातार चीन के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड में चीन सीमा पर जाकर अपना विरोध जाहिर करेगा और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देगा. उनका कहना है कि उनका दल सीमा पर जाकर चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग का पुतला भी फूंकेगा. इस दल को देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरी झंडी दिखाकर नीति के लिए रवाना किया.
पढ़ें- राज्य आंदोलनकारी तेज करेंगे आंदोलन, नंदन सिंह को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति के साथ झूला झूलते हैं. जब चीनी सैनिक देश के जवानों पर हमला करते हैं तो मीडिया से जानकारी मिलती है. प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कुछ नहीं हुआ, लेकिन बाद में पता चलता है कि देश के 20 जवान अपनी जान गंवा चुके हैं. ये सब देश को बहकाने के लिए किया जा रहा है.