पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी के नयार घाटी में आगामी नवंबर माह में मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर जिलाधिकारी ने सभी विभागों के साथ बैठक किया, जिसमें सभी की सहमति के बाद नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में फेस्टिवल का आयोजन करने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश पीजी कॉलेज में लाइब्रेरी का शुभारंभ, स्मार्ट क्लास का शिलान्यास
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बीते कुछ महीनों से इस फेस्टिवल के आयोजन की तैयारियां की जा रही थी. 19 से 22 नवंबर तक इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स, एंगलिंग, माउंटेन बाइकिंग और ट्रेल रनिंग आदि आयोजित किए जाएंगे. साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि हर साल नायर घाटी में इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. जिससे पौड़ी पर्यटन के मानचित्र पर अपनी जगह बना पायेगा.