पौड़ी: जंगलों को आग से बचाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जंगलों को आग से बचाने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग की टीमों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए.
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने बताया कि हर साल जंगलों में आग लग रही है जिससे कि पेड़-पौधों के साथ-साथ वन्यजीवों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. जिससे प्रकृति में संतुलन नहीं बन पा रहा है. प्रकृति को बचाने के लिए विभागों को आपसी समन्वय से जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाना होगा ताकि हर साल जल रहे जंगलों और पशु-पक्षियों को बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें:गंगोत्री हाईवे पर दिखने लगा चांग थांग ग्लेशियर, चारधामा यात्रा में रहेगा आकर्षण का केंद्र
जिलाधिकारी ने कहा कि 15 फरवरी से फायर सीजन की शुरुआत हो जाएगी. उससे पहले इस बैठक का आयोजन कर विभागीय लोगों के साथ चर्चा कर हर साल जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए सभी को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है कि वह अपनी सभी सड़कों पर साफ-सफाई करवाएं ताकि जंगलों में आग न लगे. इसके साथ ही राजस्व टीम को भी अपने अपने क्षेत्र में सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. ताकि राजस्व क्षेत्रों में लगने वाली आग को काबू पाने में काफी समय लग जाता है. फायर सीजन में वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है वह समय से अपने क्रू स्टेशन बना कर तैयार करें. साथ ही विभाग की ओर से अधिक से अधिक टीमों का गठन किया जाए ताकि जंगलों में लगने वाली आग पर कम समय में काबू पाया जा सके.