ETV Bharat / state

श्रीनगर में खाई में गिरा मैक्स, हादसे में दो लोग घायल, चालक फरार - श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल

श्रीनगर में गंगा दर्शन बैंड के पास एक मैक्स वाहन वॉक में निकले एक व्यक्ति को टक्कर मारते हुए खाई में (max vehicle accident in srinagar) जा गिरी. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं, हादसे में दो लोग घायल हुए हैं.

max vehicle accident in srinagar
श्रीनगर में खाई में गिरा मैक्स
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 8:55 PM IST

श्रीनगरः गंगा दर्शन बैंड के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसकी चपेट में आने से वॉक पर निकला एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि, वाहन सवार एक युवक भी घायल हुआ है. गनीमत रही कि वाहन ढलान में पेड़ पर जाकर रुक गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, आज देर शाम श्रीनगर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अगर वाहन के सामने पेड़ न आता तो वाहन दो लोगों समेत गहरी खाई में जा गिरता. दरअसल, आज शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर एक मैक्स वाहन गंगा दर्शन बैंड के पास अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में 59 वर्षीय वीरेंद्र आ गए. जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, मैक्स 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा.

श्रीनगर में खाई में गिरा मैक्स.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में सपेरा गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, नंगे पांव शातिराना अंदाज में करते थे चोरी

इस हादसे में मैक्स सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया. जबकि, श्रीकोट निवासी चालक मधुसूदन रतूड़ी मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस की टीम ने घायल का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. साथ ही वाहन के चपेट में आए वीरेंद्र के साथ उसे भी 108 के जरिए बेस अस्पताल भर्ती किया गया. जहां पर दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है.

श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल (Srinagar CO Shyam Dutt Nautiyal) ने बताया कि पुलिस को गंगा दर्शन मोड़ पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स घटनास्थल पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि वाहन चालक हादसे के बाद फरार है. फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है. वहीं, उन्होंने घटना की जांच कराने की बात कही.

श्रीनगरः गंगा दर्शन बैंड के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसकी चपेट में आने से वॉक पर निकला एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि, वाहन सवार एक युवक भी घायल हुआ है. गनीमत रही कि वाहन ढलान में पेड़ पर जाकर रुक गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, आज देर शाम श्रीनगर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अगर वाहन के सामने पेड़ न आता तो वाहन दो लोगों समेत गहरी खाई में जा गिरता. दरअसल, आज शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर एक मैक्स वाहन गंगा दर्शन बैंड के पास अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में 59 वर्षीय वीरेंद्र आ गए. जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, मैक्स 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा.

श्रीनगर में खाई में गिरा मैक्स.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में सपेरा गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, नंगे पांव शातिराना अंदाज में करते थे चोरी

इस हादसे में मैक्स सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया. जबकि, श्रीकोट निवासी चालक मधुसूदन रतूड़ी मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस की टीम ने घायल का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. साथ ही वाहन के चपेट में आए वीरेंद्र के साथ उसे भी 108 के जरिए बेस अस्पताल भर्ती किया गया. जहां पर दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है.

श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल (Srinagar CO Shyam Dutt Nautiyal) ने बताया कि पुलिस को गंगा दर्शन मोड़ पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स घटनास्थल पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि वाहन चालक हादसे के बाद फरार है. फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है. वहीं, उन्होंने घटना की जांच कराने की बात कही.

Last Updated : Dec 18, 2021, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.