पौड़ी: जनपद में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ रहा. जिसके बाद प्रशासन बंद मार्गों को खोलने में जुट गया है. मौसम की आंखमिचौली के बीच कनिर्माण विभाग की ओर से अवरुद्ध मार्गों को खोलने का प्रयास जारी है. जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक बारिश और बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग-121 समेत 2 मोटर मार्ग अभी भी बंद हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर हो कि जिला प्रशासन के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से अवरुद्ध मार्गों को जेसीबी की मदद से खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-121 के कई स्थान बर्फबारी के चलते बाधित हैं.
ये भी पढ़े: उत्तराखंडः पाला और कोहरा से बढ़ेगी मुश्किलें, तीन दिन शीतलहर की संभावना
वहीं पाबौ-संतुधार-चैबट्टाखाल मोटर मार्ग बंद बाधित है. जिला प्रशासन ने मोटर मार्गों पर यातायात को सुचारू करने के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश चंद्र काला का कहना है कि पौड़ी में लगातार तेज बारिश और बर्फबारी के बाद कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. उन मार्गों को शुक्रवार यानी आज शाम तक खोल दिया जाएगा. वहीं मुख्यालय से सटे ग्रामीण संपर्क मार्ग भी बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास जारी है.