ETV Bharat / state

पौड़ी में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, मलबे की वजह से 46 मोटरमार्ग बंद - पौड़ी में सड़कें बंद

लगातार हो रही भारी बारिश से पौड़ी जिले में 46 मोटरमार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग जुट गया है. वहीं, किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है और अगले 24 घंटे तक अलर्ट पर है.

heavy rain in pauri
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 7:12 PM IST

पौड़ीः प्रदेश में लगातार हो रही बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है. बारिश से कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है. साथ ही कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. वहीं, पौड़ी जिले में 46 मोटरमार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं. साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है.

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद सोमवार को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल समेत आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया. साथ ही जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: आपदा पीड़ितों ने सुनाई दर्द भरी दास्तान, पलभर में मलबे में दब गईं कई जिंदगियां

उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सभी राजस्व उप निरीक्षक, कानूनगो, तहसीलदार को अगले 24 घंटो तक अलर्ट रहने और स्थानीय लोगों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

भारी बारिश से जिले की 46 सड़कें बंद.

उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए सभी टीमें तैयार हैं. वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश चंद्र काला ने बताया कि बारिश से जिले के 46 सड़कें बंद हैं. जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग तेजी से कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 3 हेलीकॉप्टर की मदद से सामान पहुंचा रही SDRF

जिले में अभी तक आपदा की चार घटनाएं हो चुकी हैं और सभी प्रभावितों को मुआवजा दे दिया गया है. जिले में इस तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो राहत और बचाव के लिए उनकी टीम पूरी तरह से मुस्तैद है.

बता दें कि बीते रविवार को सुखरो नदी में एक महिला समेत तीन लोग फंस गए थे. जिन्हें एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला था.

पौड़ीः प्रदेश में लगातार हो रही बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है. बारिश से कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है. साथ ही कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. वहीं, पौड़ी जिले में 46 मोटरमार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं. साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है.

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद सोमवार को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल समेत आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया. साथ ही जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: आपदा पीड़ितों ने सुनाई दर्द भरी दास्तान, पलभर में मलबे में दब गईं कई जिंदगियां

उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सभी राजस्व उप निरीक्षक, कानूनगो, तहसीलदार को अगले 24 घंटो तक अलर्ट रहने और स्थानीय लोगों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

भारी बारिश से जिले की 46 सड़कें बंद.

उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए सभी टीमें तैयार हैं. वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश चंद्र काला ने बताया कि बारिश से जिले के 46 सड़कें बंद हैं. जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग तेजी से कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 3 हेलीकॉप्टर की मदद से सामान पहुंचा रही SDRF

जिले में अभी तक आपदा की चार घटनाएं हो चुकी हैं और सभी प्रभावितों को मुआवजा दे दिया गया है. जिले में इस तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो राहत और बचाव के लिए उनकी टीम पूरी तरह से मुस्तैद है.

बता दें कि बीते रविवार को सुखरो नदी में एक महिला समेत तीन लोग फंस गए थे. जिन्हें एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला था.

Intro:मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद आज जनपद पौड़ी के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय को बंद रखा गया है इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जनपद के सभी अधिकारी अलर्ट रहेंगे और बिना सूचना के कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएगा। वर्तमान में जनपद पौड़ी में 46 मोटर मार्ग बंद है और उनको खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं और आज शाम तक सभी मार्गों को खोल दिया जाएगा। पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बारिश से जहां गमोटर मार्ग बंद है वही शहर के आसपास के मोटर मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।


Body:उप जिलाधिकारी पौड़ी मनीष कुमार ने कहा है कि उनकी ओर से तहसील पौड़ी के अंतर्गत सभी राजस्व उप निरीक्षक, कानून गो, तहसीलदार अगले 24 घंटो तक अलर्ट रहने और छेत्र के लोगो से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। कहा कि यदि कोई भी अप्रिय घटना होती है तो तुरंत ही उन्हें संपर्क किया जाए और जो भी संभव मदद हो वह तुरंत की जाए। आपदा से निपटने के लिए सभी टीमें तैयार हैं यदि उनके क्षेत्र में कोई भी ऐसी घटना आती है तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य किया जाय।
बाईट-मनीष कुमार (उपजिलाधिकारी पौड़ी)


Conclusion:जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश चंद्र काला ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के बाद जनपद पौड़ी में 46 मोटर मार्ग बंद है जिनको खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग तेजी से कार्य कर रहा है और आज शाम तक सभी मार्गो को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। जनपद पौड़ी में अभी तक हुई आपदा के दौरान चार घटनाएं हो चुकी हैं और सभी को मुआवजा भी दे दिया गया है। जनपद में इस तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो राहत और बचाव के लिए उनकी टीम पूरी तरह मुस्तैद है।

बाईट-दीपेश चंद्र काला(जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.