पौड़ीः प्रदेश में लगातार हो रही बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है. बारिश से कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है. साथ ही कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. वहीं, पौड़ी जिले में 46 मोटरमार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं. साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है.
बता दें कि मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद सोमवार को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल समेत आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया. साथ ही जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: आपदा पीड़ितों ने सुनाई दर्द भरी दास्तान, पलभर में मलबे में दब गईं कई जिंदगियां
उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सभी राजस्व उप निरीक्षक, कानूनगो, तहसीलदार को अगले 24 घंटो तक अलर्ट रहने और स्थानीय लोगों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए सभी टीमें तैयार हैं. वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश चंद्र काला ने बताया कि बारिश से जिले के 46 सड़कें बंद हैं. जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग तेजी से कार्य कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 3 हेलीकॉप्टर की मदद से सामान पहुंचा रही SDRF
जिले में अभी तक आपदा की चार घटनाएं हो चुकी हैं और सभी प्रभावितों को मुआवजा दे दिया गया है. जिले में इस तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो राहत और बचाव के लिए उनकी टीम पूरी तरह से मुस्तैद है.
बता दें कि बीते रविवार को सुखरो नदी में एक महिला समेत तीन लोग फंस गए थे. जिन्हें एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला था.