ETV Bharat / state

सरकारी राशन की दुकान में मिली कई अनियमितताएं, तहसीलदार ने डीएम को भेजी रिपोर्ट - पौड़ी लेटेस्ट न्यूज

कहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने कोट ब्लॉक के बगानीखाल स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि सरकारी राशन के तहत गेहूं तथा चावल की बोरियों के ढेर निजी दुकान के बाहर लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि फायर सीजन में जिस तरह से इन दिनों जंगलों में अचानक आग लग रही है. उससे सड़क किनारे पड़े राशन को खतरा हो सकता है.

Many irregularities found in government ration shop at pauri
सरकारी राशन की दुकान में मिली कई अनियमितताएं,
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 12:38 PM IST

पौड़ी: कोट ब्लॉक के बगानीखाल स्थित सरकारी सस्ते गल्ले का राशन भगवान भरोसे है. सरकारी राशन को डीलर द्वारा उपभोक्ताओं सड़क किनारे ही वितरित किया जा रहा है. यही नहीं राशन डीलर के पास राशन का गोदाम न होने चलते राशन के ढेर सड़क किनारे एक निजी दुकान के बाहर लगा रखा है. तहसीलदार पौड़ी ने जब गल्ला विक्रेता की दुकान (government ration shop pauri) का औचक निरीक्षण किया तो इस मामले का खुलासा हुआ. जिस पर तहसीलदार ने राशन डीलर को जमकर फटकार लगाई. साथ ही इस मामले की रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेज दी है.

तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने कोट ब्लॉक के बगानीखाल स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि सरकारी राशन के तहत गेहूं तथा चावल की बोरियों के ढेर निजी दुकान के बाहर लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि फायर सीजन में जिस तरह से इन दिनों जंगलों में अचानक आग लग रही है. उससे सड़क किनारे पड़े राशन को खतरा हो सकता है. जिस पर तहसीलदार ने राशन डीलर को जमकर फटकार लगाई.

पढ़ें- रुड़की: कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन को किया खाली

इस मौके पर तहसीलदार ने राशन डीलर की स्टॉक पंजिका, बिक्री पंजिका, रेटलिस्ट तथा सस्ते गल्ले की दुकान का साइनबोर्ड न होना और साथ ही अवशेष राशन का सही से मिलान न होने समेत कई खामिया पाई. जिस पर तहसीलदार ने रिर्पोट तैयार कर डीएम को प्रेषित कर दी है.

पौड़ी: कोट ब्लॉक के बगानीखाल स्थित सरकारी सस्ते गल्ले का राशन भगवान भरोसे है. सरकारी राशन को डीलर द्वारा उपभोक्ताओं सड़क किनारे ही वितरित किया जा रहा है. यही नहीं राशन डीलर के पास राशन का गोदाम न होने चलते राशन के ढेर सड़क किनारे एक निजी दुकान के बाहर लगा रखा है. तहसीलदार पौड़ी ने जब गल्ला विक्रेता की दुकान (government ration shop pauri) का औचक निरीक्षण किया तो इस मामले का खुलासा हुआ. जिस पर तहसीलदार ने राशन डीलर को जमकर फटकार लगाई. साथ ही इस मामले की रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेज दी है.

तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने कोट ब्लॉक के बगानीखाल स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि सरकारी राशन के तहत गेहूं तथा चावल की बोरियों के ढेर निजी दुकान के बाहर लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि फायर सीजन में जिस तरह से इन दिनों जंगलों में अचानक आग लग रही है. उससे सड़क किनारे पड़े राशन को खतरा हो सकता है. जिस पर तहसीलदार ने राशन डीलर को जमकर फटकार लगाई.

पढ़ें- रुड़की: कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन को किया खाली

इस मौके पर तहसीलदार ने राशन डीलर की स्टॉक पंजिका, बिक्री पंजिका, रेटलिस्ट तथा सस्ते गल्ले की दुकान का साइनबोर्ड न होना और साथ ही अवशेष राशन का सही से मिलान न होने समेत कई खामिया पाई. जिस पर तहसीलदार ने रिर्पोट तैयार कर डीएम को प्रेषित कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.