पौड़ी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी आगामी 2022 विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. मनीष खंडूरी को उत्तराखंड चुनाव कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मनीष खंडूरी सोमवार को पौड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने आगामी 2022 के चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की.
मनीष खंडूरी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के बाद भी प्रदेश में विकास नहीं हो पाया है. युवा आज बेरोजगार घूम रहे हैं. सड़कों की हालत खस्ता है. सरकारी अस्पतालों की हालत इतनी बुरी है कि लोग अच्छे उपचार के लिए पहाड़ों से मैदानी क्षेत्रों की तरफ भाग रहे हैं. जनता में भाजपा के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है, इसका परिणाम 2022 के चुनाव में भाजपा को दिख जाएगा.
इस दौरान मनीष खंडूरी ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनको पार्टी हाईकमान की ओर से जो जिम्मेदारी मिली है, उसका वह पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए आगामी 2022 का चुनाव फतेह करेंगे.
पढ़ें: -7 डिग्री तापमान में बर्फ को बनाया आसन, बाबा केदार की भक्ति में लीन हैं साधु
बता दें, पिछले साल बीजेपी के कद्दावर नेता भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष कांग्रेस में शामिल हो गए थे. साथ ही 2019 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था.