श्रीनगर: पौड़ी पहुंचे कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने यशपाल आर्य का कांग्रेस में शामिल होने पर आभार जताया है. इसे कांग्रेस की बड़ी जीत बताया है. उन्होंने कहा कि वे यशपाल आर्य की कांग्रेस में हुई घर वापसी पर उनका स्वागत करते हैं. वहीं, मनीष खंडूड़ी ने पौड़ी के विकास पर भी सवाल खड़े किए हैं.
मनीष खंडूड़ी ने कहा कि जिस बस अड्डे का शिलान्यास 3 बार हो चुका है, वो पौड़ी के धीमे विकास को साफ दर्शाता है. इसी धीमे विकास के चलते बस अड्डे का निर्माण 15 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया. बस अड्डे के लोकार्पण के बजाय सिर्फ सरकार बस अड्डे के शिलान्यास में ही सिमटी है. मनीष खंडूड़ी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार पौड़ी में चल रही है, लेकिन पौड़ी पूरी तरह से विकास से उपेक्षित है.
पढ़ें- धामी सरकार का 'Power Play', जानें 100 दिनों में कैसी रही परफॉर्मेंस
उन्होंने कहा कि पौड़ी बस अड्डे का भाजपा सरकार द्वारा बार-बार किया जा रहा शिलान्यास बड़ा ही हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस पर तो कोई कॉमेडी फिल्म बन जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे बॉलीवुड के डायरेक्टर को न्योता देते हैं. यहां पर आकर फिल्म की शूटिंग करें कि किस प्रकार से पौड़ी बस अड्डे का तीन-तीन बार शिलान्यास किया जाता है. हर बार एक नए शिलान्यास से जनता को विकास के बार-बार सपने दिखाये जाते हैं. इसके साथ ही बेरोजगारी और महंगाई पर भी भाजपा सरकार पर हमला किया.