ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं ने मां धारी देवी डोली यात्रा का किया भव्य स्वागत, सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

पंच प्रयाग के स्नान के बाद मां धारी देवी की डोली यात्रा श्रीनगर पहुंची. जहां लोगों ने डोली का भव्य स्वागत किया.

maa
पंच प्रयागों में स्नान कर श्रीनगर पहुंची डोली
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:28 AM IST

श्रीनगर: मां धारी देवी की डोली यात्रा पंच प्रयागों के स्नान के बाद श्रीनगर पहुंची. डोली पहुंचने के बाद लाखों भक्तों ने मां भगवती के दर्शन किए. 13 फरवरी से शुरू हुई डोली यात्रा ईष्टदेव सेवा समिति देहरादून के तत्वाधान में देव संस्कृति के प्रचार- प्रसार के लिए श्रीनगर पहुंची थी.

पंच प्रयागों में स्नान कर श्रीनगर पहुंची डोली

पौड़ी तिराहे से अदिति वेडिंग प्वांइट तक लोग डोली यात्रा में शामिल हुए. डोली यात्रा के साथ चल रहे आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सुन्द्रियाल ने बताया कि मां धारी देवी डोली यात्रा 21 दिवसीय है, जो 13 जनवरी को देहरादून से शुरू हुई थी और हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, दिल्ली होते हुए बसंत पंचमी को स्नान करने प्रयागराज पहुंची. यात्रा का समापन 2 फरवरी को धारीदेवी मन्दिर में हवन, यज्ञ और भण्डारे के साथ होगा.

ये भी पढ़ें:तीर्थनगरी में बड़ा घपला, करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं जल रही स्ट्रीट लाइटें

उन्होने बताया कि इस डोली यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड की सुख समृद्वि और देव संस्कृति का प्रचार- प्रसार करना है. यात्रा का हर जगह भक्तों ने स्वागत किया. उन्होंने 2 फरवरी को सभी भक्तजनों से धारी देवी मन्दिर में अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रसाद ग्रहण करने की बात भी कही. इस अवसर पर गिरीश पैन्युली, खिलेन्द्र चौधरी, हिमांशु अग्रवाल, मधुसूदन जुयाल, राजदीप भट्ट, वासुदेव कण्डारी, केके गुप्ता, राजीव विश्नोई, ओमप्रकाश गोदियाल, मनोज उनियाल, वरुण कपून, अनुग्रह मिश्रा, हरिसिंह बिष्ट, नीरज रावत, मुन्नी पाण्डेय, प्रमिला भण्डारी, अंजना डोभाल आदि उपस्थित रहे.

श्रीनगर: मां धारी देवी की डोली यात्रा पंच प्रयागों के स्नान के बाद श्रीनगर पहुंची. डोली पहुंचने के बाद लाखों भक्तों ने मां भगवती के दर्शन किए. 13 फरवरी से शुरू हुई डोली यात्रा ईष्टदेव सेवा समिति देहरादून के तत्वाधान में देव संस्कृति के प्रचार- प्रसार के लिए श्रीनगर पहुंची थी.

पंच प्रयागों में स्नान कर श्रीनगर पहुंची डोली

पौड़ी तिराहे से अदिति वेडिंग प्वांइट तक लोग डोली यात्रा में शामिल हुए. डोली यात्रा के साथ चल रहे आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सुन्द्रियाल ने बताया कि मां धारी देवी डोली यात्रा 21 दिवसीय है, जो 13 जनवरी को देहरादून से शुरू हुई थी और हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, दिल्ली होते हुए बसंत पंचमी को स्नान करने प्रयागराज पहुंची. यात्रा का समापन 2 फरवरी को धारीदेवी मन्दिर में हवन, यज्ञ और भण्डारे के साथ होगा.

ये भी पढ़ें:तीर्थनगरी में बड़ा घपला, करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं जल रही स्ट्रीट लाइटें

उन्होने बताया कि इस डोली यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड की सुख समृद्वि और देव संस्कृति का प्रचार- प्रसार करना है. यात्रा का हर जगह भक्तों ने स्वागत किया. उन्होंने 2 फरवरी को सभी भक्तजनों से धारी देवी मन्दिर में अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रसाद ग्रहण करने की बात भी कही. इस अवसर पर गिरीश पैन्युली, खिलेन्द्र चौधरी, हिमांशु अग्रवाल, मधुसूदन जुयाल, राजदीप भट्ट, वासुदेव कण्डारी, केके गुप्ता, राजीव विश्नोई, ओमप्रकाश गोदियाल, मनोज उनियाल, वरुण कपून, अनुग्रह मिश्रा, हरिसिंह बिष्ट, नीरज रावत, मुन्नी पाण्डेय, प्रमिला भण्डारी, अंजना डोभाल आदि उपस्थित रहे.

Intro:मा धारी देवी कक डोली यात्रा पंच प्रयागो के स्नान कर आज श्रीनगर पहुची।इस दौरान लाखो भक्तो ने मा भगवती के दर्शन किये आपको बता दे कि ईश्टदेव सेवा समिति देहरादून के तत्वाधान में देव संस्कृति के प्रचार प्रसार व जन हित के लिए 13 फरवरी से षुरू हुई धारी देवी डोली यात्रा का आज श्रीनगर पहुची थे।Body:पौडी तिराहे से अदिति वेडिंग प्वांइट तक लोग डोली यात्रा में षामिल हुये। डोली यात्रा के साथ चल रहे आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सुन्द्रियाल ने कहा कि यह धारी देवी डोली यात्रा 21 दिवसीय है जो 13 जनवरी को देहरादून से षुरू हुयी जो हरिद्वारा, रूडकी, मुज्जफर नगर, दिल्ली होते हुये बसंत पंचमी को स्नान करने इलाहबाद पंहुची। यात्रा का समापन 2 फरवरी को धरीदेवी मन्दिर में हवन, यज्ञ व भण्डारे के साथ होगा। उन्होने कहा कि इस डोली यात्रा का मुख्य उद्देष्य उत्तराखण्ड की सुख समृद्वि व देव संस्कृति के प्रचार प्रसार है। उन्होने कहा कि यात्रा का हर जगह भक्तों ने काफी स्वागत किया है। Conclusion:उन्होने 2 फरवरी को सभी भक्तजनों से धारी देवी मन्दिर में अधिक से अधिक संख्या में आकर मां का प्रसाद ग्रहण करने की बात भी कही। इस अवसर पर गिरीष पैन्युली, खिलेन्द्र चैधरी, हिमांषु अग्रवाल, मधुसूधन जुयाल, राजदीप भटट, वासुदेव कण्डारी, केके गुप्ता, राजीव विष्नोई, ओमप्रकाष गोदियाल, मनोज उनियाल, वरूण कपून, अनुग्रह मिश्रा, हरिसिंह बिश्ट, नीरज रावत, मुन्नी पाण्डेय, प्रमिला भण्डारी, अंजना डोभाल आदि उपस्थित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.